/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/31/img-20251031-wa0017-2025-10-31-18-18-12.jpg)
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अफसरों और कर्मचारियों को शपथ दिलाती कमिश्नर सौम्या अग्रवाल। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।भारत रत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर प्रयागराज में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अफसरों ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। शुक्रवार को इस अवसर पर गांधी सभागार में मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने तो संगम सभागार में जिलाधिकरी मनीष वर्मा ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/31/img-20251031-wa0020-2025-10-31-18-19-18.jpg)
सरदार पटेल के जीवन पर अफसरों ने डाला प्रकाश
इस दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि सरदार पटेल ने अपनी अदम्य इच्छाशक्ति, दूरदर्शिता और अटूट संकल्प के बल पर देश की एकता और अखंडता को सशक्त आधार प्रदान किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने का उद्देश्य देशवासियों में एकता, समरसता और देशभक्ति की भावना को सुदृढ़ करना है। इसके बाद उन्होंने सभी अफसरों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपर आयुक्त रत्नप्रिया, जयजीत कौर सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सरदार पटेल के राष्ट्र निर्माण में योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया।
डीएम ने कहा सरदार पटेल के कार्य हम सभी के लिए प्ररेणाश्रोत
वहीं संगम सभागार में माल्यार्पण के बाद डीएम मनीष वर्मा ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपनी दूरदर्शिता और अदम्य साहस से देश की अखंडता को बनाए रखने में ऐतिहासिक योगदान दिया। उनके कार्य और आदर्श हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने में अपनी पूर्ण निष्ठा से योगदान दें। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनीता सिंह, अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति विजय शर्मा, अपर जिलाधिकारी नजूल संजय पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्र सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
अभिलेख प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हुए शुक्रवार को क्षेत्रीय अभिलेखागार, संस्कृति विभाग प्रयागराज तथा मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास विभाग, इलाहाबाद डिग्री कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में अभिलेख प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अतुल कुमार सिंह ने विभिन्न विभागों के आचार्यों की उपस्थिति में फीता काटकर किया। तत्पश्चात सरदार पटेल के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। प्राचार्य प्रो. सिंह ने इस अवसर पर कहा कि सरदार पटेल के प्रयासों से ही देश की 562 रियासतों का भारत में विलय संभव हो पाया। उन्होंने अभिलेखागार द्वारा संरक्षित इस ऐतिहासिक धरोहर की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों और आमजन में राष्ट्रभावना और इतिहास के प्रति जागरूकता जगाते हैं। वहीं पांडुलिपि अधिकारी गुलाम सरवर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया, प्राविधिक सहायक राकेश कुमार वर्मा ने कहा कि सरदार पटेल सच्चे राष्ट्रभक्त थे, जिनका जीवन नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
यह भी पढ़ें:Crime News: प्रयागराज के चर्चित रावेंद्र पासी हत्याकांड में एसटीएफ ने 50-50 हजार के दो इनामी आरोपी दबोचे
यह भी पढ़ें:High Court News: रामपुर सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमले के आरोपियों की फांसी की सजा रद, हुए बरी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us