/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/14/img-20251014-wa0004-2025-10-14-03-14-46.jpg)
डीएम ने निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान कार्यदायी संस्थाओं के लापरवाह अफसरों को दी चेतावनी। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने संगम सभागार में निर्माण कार्यों की समीक्षा की। बैठक में जिले की विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण निगम लिमिटेड, पर्यटन विभाग, परिवहन निगम, रोडवेज, यूपीपीसीएल, लोक निर्माण विभाग (निर्माण खंड-1 एवं 4), ऊर्जा विभाग, यूपीसिडको, उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद, प्रयागराज विकास प्राधिकरण सहित अन्य विभागों के निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं में कार्य की गति धीमी है, वहां तेजी लाने के लिए कार्यदायी संस्थाएं तत्काल कदम उठाएं। इस दौरान उन्होंने लापरवाह अफसरो पर नाराजगी भी जताई। उन्होंने बताया कि कुल 22 परियोजनाएं ऐसी हैं, जिनका निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, किंतु हैंडओवर की प्रक्रिया लंबित है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि इन सभी परियोजनाओं को शीघ्रता से हैंडओवर किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी परियोजना में कुछ कार्य अवशेष हैं, तो उन्हें पूरा कराने के बाद ही हैंडओवर की कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने इन परियोजनाओं को इसी माह के भीतर हैंडओवर कराने का निर्देश दिया। बैठक में उन्होंने ऐसी परियोजनाओं की भी समीक्षा की जो अभी तक प्रारम्भ नहीं हो पाई हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि जहां भी किसी प्रकार की तकनीकी या प्रशासनिक बाधा है, उन्हें तत्काल दूर करते हुए निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जाए।
78 परियोजनाएं समय से पीछे, स्पष्टीकरण तलब
जिलाधिकारी ने बताया कि कुल 78 परियोजनाएं निर्धारित समयसीमा से पीछे चल रही हैं। उन्होंने संबंधित कार्यदायी संस्थाओं से स्पष्टीकरण मांगा है और निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक परियोजना की नई समयसीमा तय कर, उस अवधि में गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण कराया जाए। उन्होंने 1 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली सभी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि जहां देरी हो रही है, वहां समयसीमा बढ़ाने की आवश्यक प्रक्रिया तत्काल पूरी की जाए ताकि कार्य रुकने न पाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं में अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष व्यय कम हुआ है, वहां धनराशि का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जाए ताकि कार्य की गति में तेजी लाई जा सके।
स्मार्ट सिटी मिशन के कन्वेंशन सेंटर पर विशेष निर्देश
प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत दो हजार क्षमता वाले मॉड्यूलर एवं अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर के निर्माण कार्य की भी जिलाधिकारी ने समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना के कार्य में तेजी लाई जाए और इसे यथाशीघ्र पूर्ण कर जनता को समर्पित किया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह सहित सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने अंत में कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर किसी भी स्तर पर समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Prayagraj News: प्रयागराज में भी देख सकेंगे ब्लैक बक, ईको टूरिज्म क्षेत्र के रूप में विकसित करने की तैयारी
यह भी पढ़ें: Crime News: दरियाबाद में फर्नीचर गोदाम में भीषण आग, कई दमकल गाड़ियां घंटों तक आग बुझाने में जुटीं