Advertisment

Prayagraj News: राजस्व वसूली में तेजी लाने पर जोर, आईजीआरएस में सुधार न होने पर अब कड़ी कार्रवाई को रहें तैयार

प्रयागराज जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने संगम सभागार में कर-करेत्तर, राजस्व वसूली एवं आईजीआरएस (जन शिकायत निवारण प्रणाली) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

author-image
Abhishak Panday
IMG-20251011-WA0024

प्रयागराज में जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने लापरवाह अफसरों को दी चेतावनी, कहा अब लापरवाही हुई तो कड़ी कार्रवाई के लिए रहे तैयार। Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने संगम सभागार में कर-करेत्तर, राजस्व वसूली एवं आईजीआरएस (जन शिकायत निवारण प्रणाली) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा राजस्व वसूली में सुस्ती बरतने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने की चेतावनी दी। डीएम ने साफ शब्दों में मातहतों से कहा कि राजस्व वसूली, आरसी वसूली और प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाना अत्यंत आवश्यक है, ताकि सरकारी राजस्व में अधिकतम वृद्धि सुनिश्चित हो सके। उन्होंने राज्यकर, आबकारी, परिवहन, विद्युत, खनन, स्टाम्प, राजस्व सहित सभी विभागों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रत्येक विभाग अपने निर्धारित लक्ष्यों को समय से पूरा करे।

सुधार न होने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई

डीएम ने आईजीआरएस की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में अपेक्षित सुधार न होने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जांच आख्या तैयार करते समय शिकायतकर्ता से फोन पर बात कर उसकी प्रतिक्रिया रिपोर्ट में दर्ज करें, ताकि पारदर्शिता बनी रहे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त सभी प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, जिससे जिले की ग्रेडिंग में सुधार हो सके। उन्होंने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि डेटा फीडिंग एवं तकनीकी कार्यों की निगरानी स्वयं करें और इन्हें माह की समाप्ति से पहले पूरा करें। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य की गुणवत्ता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए अधिकारी नियमित निरीक्षण और समीक्षा करें।

खनन स्थलों पर ओवरलोडिंग के विरुद्ध कार्यवाही की जाए

बैठक के दौरान डीमए ने खनन विभाग को निर्देशित किया गया कि राजस्व में वृद्धि के साथ-साथ खनन स्थलों पर ओवरलोडिंग के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए। विद्युत विभाग को सुचारू विद्युत आपूर्ति बनाए रखने, जर्जर तारों और खराब ट्रांसफार्मरों की मरम्मत समय से कराने तथा विद्युत सुरक्षा मानकों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। खाद्य सुरक्षा विभाग को जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए कि मिलावटखोरी रोकने हेतु विशेष अभियान चलाया जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

पटाखों का भंडारण आबादी क्षेत्र से दूर बनाए जाएं

इसके अलावा जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को दीपावली पर्व के दृष्टिगत पुलिस विभाग से समन्वय बनाकर पटाखों का भंडारण आबादी क्षेत्र से दूर और केवल अनुमन्य स्थलों पर ही कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तहसीलों में कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे किए जाएं, जिससे जनता को राहत मिल सके। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि डिजिटल क्रॉप सर्वे एवं फार्मर रजिस्ट्री के कार्यों में तेजी लाई जाए, ताकि किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके। साथ ही, राजस्व मुकदमों और भूमि विवादों का निस्तारण निष्पक्षता व गुणवत्ता के साथ मौके पर जाकर किया जाए, ताकि किसी भी नागरिक के साथ अन्याय न हो। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्र, अपर जिलाधिकारी नजूल संजय पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूजा मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह, सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें Prayagraj News: मण्डलायुक्त ने सिक्स लेन पुल निर्माण का किया निरीक्षण, जून 2026 तक हर हाल में पूरा करने के दिए निर्देश

यह भी पढ़ें Crime News: पिकअप से 1 क्विंटल 76 किलो गांजा बरामद, उड़ीसा से गोरखपुर ले जाई जा रही थी खेप

यह भी पढ़ेंCrime News: तीन साल तक किशोरी को कैद कर करते रहे दुष्कर्म, कराया धर्म परिवर्तन

Advertisment
prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment