/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/16/img-20251016-wa0000-2025-10-16-03-02-49.jpg)
प्रयागराज जिले में अवैध कब्जों के खिलाफ प्रशासन का अभियान लगातार जारी है। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज जिले में अवैध कब्जों के खिलाफ प्रशासन का अभियान लगातार जारी है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर जनपद प्रयागराज की सभी तहसीलों में राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीमों ने अभियान चलाकर कुल 24 स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटाया। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार बंजर, खलिहान, नवीन परती, चकमार्ग और तालाब की भूमियों का व्यापक सर्वे कराया जा रहा है। इसी क्रम में सभी तहसीलों में अतिक्रमण के विरुद्ध सघन कार्रवाई की गई। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सभी उपजिलाधिकारियों और तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि अतिक्रमण संबंधी शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी तहसीलों में सरकारी व ग्राम सभा की भूमि का नवीन सर्वे करवाया जाए और अतिक्रमण की श्रेणियों का निर्धारण कर कानूनी प्रक्रिया के तहत सख्त कार्रवाई की जाए। डीएम ने कहा कि इस अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं और आने वाले दिनों में भी अतिक्रमण विरोधी अभियान निरंतर जारी रहेगा। प्रशासन का लक्ष्य है कि जिले की सभी सरकारी और ग्राम सभा की भूमियों को पूरी तरह से कब्जामुक्त कराया जाए ताकि उनका जनहित में उपयोग किया जा सके।
तहसीलवार अतिक्रमण पर कार्रवाई
सोरांव तहसील: ग्राम फतेहपुर कायस्थान में चकमार्ग की भूमि तथा ग्राम मऊदोस्तपुर में रास्ते की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया।
करछना तहसील: ग्राम मडौका उपरहार में चकमार्ग व सरकारी नाली की भूमि से कब्जा हटाया गया।
फूलपुर तहसील: ग्राम कादी में नवीन परती खाते की भूमि तथा ग्राम कहली में भीटा की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया।
कोरांव तहसील: ग्राम दर्शनी में खलिहान की भूमि और ग्राम लेडियारी, ऊंचडीह, साजी व देवघाट में चकमार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
बारा तहसील: ग्राम पहाड़ी खुर्द में गड्ढा/तालाब की भूमि, ग्राम नौडिया तरहार व भगदेवा में चकमार्ग तथा ग्राम पिपरांव में खलिहान की भूमि को कब्जे से मुक्त किया गया।
सदर तहसील: ग्राम बेली उपरहार में बंजर भूमि और ग्राम शाहा उर्फ पीपलगांव में चकमार्ग व नवीन परती को अतिक्रमण मुक्त किया गया।
मेजा तहसील: ग्राम दसौती, ऊटी और पताईडांडी में चकमार्ग व नाली की भूमि से अवैध कब्जा हटाया गया।
हंडिया तहसील: ग्राम हंडिया में चकमार्ग और ग्राम सिधवार हरीपुर में तालाब खाते की भूमि को कब्जा मुक्त किया गया।
यह भी पढ़ें: Prayagraj News: जिले की सभी तहसीलों में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, कुल 20 स्थानों से हटाया गया अवैध कब्जा
यह भी पढ़ें:High Court News: महाकुंभ भगदड़ में मौत पर मुआवजे के भुगतान पर निर्णय लेने का निर्देश
यह भी पढ़ें: Crime News: प्रयागराज के फूलपुर में 15 वर्षीय किशोर का अपहरण कर हत्या, नहर में मिला शव