Advertisment

Prayagraj News: प्रयागराज में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, 34 स्थानों से हटाया गया अवैध कब्जा

प्रयागराज जनपद में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत विभिन्न तहसीलों में व्यापक कार्रवाई की गई। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में हुए अभियान के दौरान कुल 34 स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटाया गया।

author-image
Abhishek Panday
IMG-20251109-WA0046

प्रयागराज में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, 34 स्थानों से हटाया गया अवैध कब्जा। Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज जनपद में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत विभिन्न तहसीलों में व्यापक कार्रवाई की गई। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में हुए अभियान के दौरान कुल 34 स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। अभियान के तहत तहसील कोरांव, करछना, मेजा, बारा, हंडिया, फूलपुर, सोरांव और सदर में राजस्व, पुलिस एवं ग्राम पंचायत टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। कोरांव तहसील के ग्राम पूरालक्षन, खीरी, कोरांव, खजुरीकला व बरनपुर में बंजर, आबादी, नाली, सार्वजनिक सम्पत्ति और चकमार्ग की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

सरकारी एवं ग्राम सभा की भूमि का नवीन सर्वे कराकर कार्रवाई के निर्देश

मेजा तहसील के ग्राम भडेवरां, पिपरांव, ककराही, परानीपुर, बघौरा पट्टी, बरसैता, जफरा, बकुलिया, देवहटा और कोसड़ा कला में खाद गड्ढा, पहाड़ व नवीन परती भूमि से कब्जे हटाए गए। करछना में मवैया उपरहार, बारा में मौहरिया, हंडिया में ईश्वरपुर व मडवा, फूलपुर में चिलौडा व सुदनीपुर कला, सोरांव में मलाक हरहर उपरहार, भदरी, बारी व सरांयगोपाल, तथा सदर तहसील में असरावे कला, बिहटा उर्फ पूरामुफ्ती, कादिरपुर व ऐनुद्दीनपुर ग्रामों से अवैध कब्जे हटाए गए। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सभी उपजिलाधिकारियों और तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि अतिक्रमण से संबंधित शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाए और सरकारी एवं ग्राम सभा की भूमि का नवीन सर्वे कराकर अतिक्रमण की श्रेणी निर्धारण कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि अब तक अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं और आने वाले दिनों में यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें: Crime News: प्री चार्ज पे कंपनी बनाकर रकम दोगुनी करने का झांसा देने वाला पटाखा कारोबारी कादिर भार्द का कोर्ट में सरेंडर

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: 19 नवम्बर को होगी 40 वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन, विजेताओं को मिलेंगे 9.75 लाख रुपये के पुरस्कार

Advertisment

यह भी पढ़ें: High Court News: जमानत आदेश के बाद कोई कैदी एक दिन भी जेल में न रहे, हाईकोर्ट

Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment