Advertisment

Prayagraj News: गंगा संवाद में शामिल होंगे पर्यावरणविद् पद्मभूषण डॉ. अनिल प्रकाश जोशी

मां गंगा की अविरलता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जय त्रिवेणी जय प्रयाग आरती समिति एवं मंगल भूमि फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में गंगा संवाद कार्यक्रम का आयोजन 31 अक्टूबर 2025 को संगम क्षेत्र स्थित श्री त्रिवेणी आरती प्रांगण किया जाएगा।

author-image
Abhishek Panday
02

गंगा संवाद में शामिल होंगे पर्यावरणविद् पद्मभूषण डॉ. अनिल प्रकाश जोशी Photograph: (सोशल मीडिया)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। मां गंगा की अविरलता और निर्मलता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जय त्रिवेणी जय प्रयाग आरती समिति एवं मंगल भूमि फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में गंगा संवाद कार्यक्रम का आयोजन 31 अक्टूबर 2025 को संगम क्षेत्र स्थित श्री त्रिवेणी आरती प्रांगण (जगदीश रैंप, श्री बड़े हनुमान जी मंदिर के सामने) किया जाएगा। इस आयोजन में देश के प्रख्यात पर्यावरणविद् एवं पद्मभूषण सम्मानित डॉ. अनिल प्रकाश जोशी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। डॉ. जोशी हिमालयन एनवायरनमेंटल स्टडीज़ एंड कंजर्वेशन ऑर्गनाइजेशन (HESCO) के संस्थापक हैं और ग्राम्य विकास, जल संरक्षण व पर्यावरण चेतना के क्षेत्र में उनके कार्यों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है।

मां गंगा की अविरलता व निर्मलता पर होगा मंथन

मंगल भूमि फाउंडेशन के संयोजक रामबाबू तिवारी ने बताया कि गंगा संवाद का उद्देश्य नदियों की पवित्रता, पारिस्थितिकी संतुलन और जनभागीदारी को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम में जल विशेषज्ञों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, विद्यार्थियों तथा स्थानीय नागरिकों की सक्रिय सहभागिता रहेगी। समिति के प्रतिनिधि प्रदीप पांडेय ने कहा कि डॉ. जोशी जैसे ख्यात पर्यावरणविद् का प्रयागराज आगमन गंगा संरक्षण आंदोलन को नई दिशा देगा। उन्होंने कहा कि गंगा संवाद के माध्यम से लोगों में यह संदेश दिया जाएगा कि मां गंगा केवल हमारी संस्कृति ही नहीं, बल्कि हमारी जिम्मेदारी भी हैं। कार्यक्रम के दौरान गंगा संरक्षण, जल साक्षरता, एवं पर्यावरणीय चेतना पर विचार-विमर्श किया जाएगा। आयोजकों का मानना है कि यह पहल समाज में गंगा मेरी संस्कृति, गंगा मेरी जिम्मेदारी की भावना को और सशक्त करेगी।

यह भी पढ़ें: High Court News: मुरादाबाद में मुलायम सिंह यादव की कोठी सपा के पास ही रहेगी, हाईकोर्ट ने खाली कराने के आदेश पर लगाई रोक

यह भी पढ़ें: Crime News: रावेन्द्र पासी हत्याकांड का मुख्य आरोपी अली मुठभेड़ में गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम

Advertisment

यह भी पढ़ें: High Court News: भूमि अधिग्रहण बचाने के लिए जीडीए को तीन महीने में देना होगा नए कानून के तहत मुआवजा

Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment