Advertisment

Prayagraj News: पान बरेजा पर किसानों को मिलेगा मिलेगा 75 हजार रुपये का अनुदान

प्रयागराज के कृषि विश्वविद्यालय नैनी में गुणवत्ता युक्त पान प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें पान उत्पादक कृषकों को पान की उन्नत खेती, रोग नियंत्रण एवं उत्पादन बढ़ाने के उपायों की जानकारी दी गई।

author-image
Abhishek Panday
IMG-20251108-WA0037

प्रयागराज के कृषि विश्वविद्यालय नैनी में गुणवत्ता युक्त पान प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सेमिनार का आयोजन किया गया। Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।प्रयागराज के कृषि विश्वविद्यालय नैनी में गुणवत्ता युक्त पान प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें पान उत्पादक कृषकों को पान की उन्नत खेती, रोग नियंत्रण एवं उत्पादन बढ़ाने के उपायों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशक प्रसार कृषि विश्वविद्यालय नैनी डॉ. प्रवीन चरण ने दीप प्रज्वलन कर किया।

1500 वर्ग मीटर क्षेत्र के लिए मिलेगा अनुदान 

तकनीकी सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य उद्यान विशेषज्ञ, औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र, खुसरोबाग प्रयागराज, डॉ. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि 1500 वर्ग मीटर क्षेत्र में पान बरेजा निर्माण करने पर उद्यान विभाग द्वारा 75,000 रुपये का अनुदान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए अपने संबंधित जनपद के जिला उद्यान अधिकारी से संपर्क करें। कार्यक्रम में डॉ. राम सेवक चौरसिया, पूर्व प्रधान वैज्ञानिक, सीएसआईआर-एनबीआरआई, भारत सरकार ने पान की औषधीय उपयोगिता और तंबाकू के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने पान के रोग एवं व्याधि नियंत्रण के उपायों की जानकारी भी दी।

संरक्षित खेती को बढ़ावा देने की अपील 

डॉ. विजय बहादुर, विभागाध्यक्ष, उद्यान विज्ञान विभाग नैनी, ने बताया कि पान बरेजा में कुंदरु, परवल जैसी फसलों की सहफसली खेती कर किसान अतिरिक्त आमदनी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने सब्जियों की संरक्षित खेती को भी बढ़ावा देने की अपील की। इस अवसर पर डॉ. शैलेंद्र सिंह, डॉ. अनुराग तायडे, डॉ. संजय मिश्रा, डॉ. सर्वेंद्र कुमार, डॉ. हेमलता पंत, डॉ. एम.पी. सिंह (समन्वयक, केवीके), कुमारी सरिता (प्रतिनिधि उपनिदेशक उद्यान, प्रयागराज), अजय यादव, मनीष यादव, अमित सिंह, विवेक श्रीवास्तव एवं लालजी पाल सहित प्रयागराज, प्रतापगढ़ और फतेहपुर जनपदों के अनेक पान उत्पादक कृषकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश में पान की गुणवत्ता सुधारना एवं किसानों को अधिक लाभकारी उद्यान योजनाओं से जोड़ना रहा।

यह भी पढ़ें: High Court News: जमानत आदेश के बाद कोई कैदी एक दिन भी जेल में न रहे, हाईकोर्ट

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: प्री चार्ज पे कंपनी बनाकर रकम दोगुनी करने का झांसा देने वाला पटाखा कारोबारी कादिर भार्द का कोर्ट में सरेंडर

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: 19 नवम्बर को होगी 40 वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन, विजेताओं को मिलेंगे 9.75 लाख रुपये के पुरस्कार

Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment