/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/02/img-20250902-wa0050-2025-09-02-20-04-03.jpg)
जांच के दौरान बाल रोग विशेषज्ञ नहीं मिलने पर स्वाती हॉस्पिटल को सील करते स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवादाता।जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को जनपद के कई अस्पतालों और क्लीनिकों पर छापेमारी की। इस दौरान लापरवाही और अनियमितता बरतने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तीन अस्पताल और एक मेडिकल क्लीनिक को सील कर दिया। जबकि एक अस्पताल का पंजीकरण निलंबित कर दिया गया। विभाग की इस कार्रवाई के बाद महकमे में हड़कंप मच गया।
बच्चे की मौत के बाद लापरवाह अस्पताल सील
स्वास्थ्य विभाग की टीम सबसे पहले ममफोर्डगंज स्थित स्वाती हॉस्पिटल का निरीक्षण करने पहुंची। इस अस्पताल में दो दिन पूर्व इलाज के दौरा न 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी। जिस पर परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया था। जांच में पाया गया कि अस्पताल के पैनल में कोई भी बाल रोग विशेषज्ञ नियुक्त नहीं है। मामले की गंभीरता और लापरवाही को देखते हुए टीम ने अस्पताल को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया।
शिकायत के बाद दो अस्पतालपर गाज
इसके बाद टीम ने हरखपुर महरौड़ा स्थित अपना हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। यह अस्पताल बिना पंजीकरण के संचालित हो रहा था। नियम विरुद्ध पाए जाने पर इसे भी सील कर दिया गया। इसके बाद टीम जगदीश प्रसाद सोनी की शिकायत पर गौरीगंज बाजार, कल्याणपुर (सोरांव) स्थित विवेक मेडिकल क्लीनिक का निरीक्षण किया गया। टीम के पहुंचने की जानकारी मिलते ही क्लीनिक संचालक मौके से फरार हो गया। जांच में अनियमितताएं पाई जाने पर विवेक मेडिकल क्लीनिक को सील कर दिया गया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/03/03-sep-1-2025-09-03-08-18-08.png)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/03/03-sep-2-2025-09-03-08-19-13.png)
बिना अनुमति चलती मिली पैथोलाॅजी
इसके बाद स्वास्थ विभाग की टीम विकास पटेल की शिकायत पर ददौली, लकमंडी, मऊआइमा स्थित न्यू प्रीति हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। जहां जांच के दौरान टीम ने पाया कि अस्पताल के अंदर बिना अनुमति पैथोलॉजी संचालित की जा रही है । इसके अलावा अस्पताल का नवीनीकरण भी नहीं कराया गया था। इस पर टीम ने ओटी, ओपीडी चेंबर सील कर दिए और अस्पताल का पंजीकरण निलंबित कर दिया। जिसके बाद हड़कंप मच गया।इस दौरान एसीएमओ डॉ. आरसी पाडेय व अन्य स्टाफ मौजूद रहा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ऐके तिवारीने बताया कि जनपद में अवैध रूप से संचालित अस्पतालों और क्लीनिकों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। नियम विरुद्ध पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें :Prayagraj News : प्रयागराज के हाईवाें पर संकट से घिरा ‘सफर’
यह भी पढ़ें :Prayagraj News : अंदावा में होगा गणपति विसर्जन, डीएम ने देखी व्यवस्था
यह भी पढ़ें :Prayagraj News : मंत्री से नियुक्तिपत्र पाकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के खिले चेहरे