/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/16/img-20251116-wa0002-2025-11-16-14-05-40.jpg)
स्वास्थ्य एवं शिक्षा से लेकर सफाई तक प्रशिक्षु IAS अधिकारियों की रिपोर्ट पर डीएम का एक्शन मोड Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने संगम सभागार में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी से आए 12 प्रशिक्षु IAS अधिकारियों के साथ बैठक कर आकांक्षी ब्लॉकों में सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के सैचुरेशन की स्थिति की समीक्षा की। प्रशिक्षु अधिकारियों ने कोरांव और बहरिया विकासखंडों के विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं नगर पंचायतों में अपने भ्रमण के दौरान देखी गई व्यवस्थाओं, अनुभवों, सुझावों और कमियों को विस्तार से साझा किया।
प्रशिक्षु IAS सुविधाओं और सुधारों पर रखे विचार
प्रशिक्षु IAS अधिकारियों ने स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध सुविधाओं और आवश्यक सुधारों पर अपने सुझाव प्रस्तुत किए। उन्होंने नगर पंचायत फूलपुर में सीसीटीवी के माध्यम से सुरक्षा एवं सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग, आरओ वाटर सुविधा, ग्राम छाता में एफपीओ व एसएचजी की फूड प्रोसेसिंग यूनिट तथा प्रधानमंत्री आवास और स्वनिधि योजना के सफल क्रियान्वयन की सराहना की। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लोकल मार्केट के विकास, बैंकिंग सेवाओं के विस्तार, सड़कों के मरम्मतीकरण, पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार, कूड़ा निस्तारण की बेहतर व्यवस्था और ग्राम पंचायतों में वेल्थ जेनरेशन के उपायों पर बल दिया। अधिकारियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खीरी में सुधार, प्रत्येक ग्राम में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना तथा जल जीवन मिशन के तहत जलापूर्ति व्यवस्था को और मजबूत किए जाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने अध्ययन के दौरान पाया कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और सफाई कर्मियों में अधिक जागरूकता लाने के साथ ग्रामीणों को भी स्वच्छता के प्रति प्रेरित किए जाने की जरूरत है।
डीएम ने प्रशिक्षु IAS के सुझावों को पर कार्रवाई के दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को प्रशिक्षु IAS अधिकारियों द्वारा दिए गए सुझावों को अपनी कार्ययोजना में शामिल कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित क्षेत्रों में ग्राम चौपाल लगाकर चिन्हित कमियों को शीघ्र दूर कराया जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूजा मिश्रा, उपायुक्त स्वत रोजगार अशोक गुप्ता, उपायुक्त श्रम रोजगार गुलाबचंद, अपर सांख्यिकी अधिकारी सुभाष चंद्र स्वर्णकार, रंजन लाल सहित संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:Crime News: पति ने की चाकू से हत्या कर खुदकुशी का रूप देने की कोशिश की, पुलिस ने 24 घंटे में किया पर्दाफाश
यह भी पढ़ें: Crime News: थरवई में जमीन में दबी मिली किशोरी की लाश की हुई पहचान, 17 वर्षीय इंटर छात्रा थी मृतका
यह भी पढ़ें: Crime News: ड्यूटी से लौट रही महिला डॉक्टर से छेड़खानी, स्कूटी सवार ने की वारदात
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us