Advertisment

Prayagraj News: रबी मौसम में औद्यानिक फसलों का कराएं बीमा, 30 नवंबर तक हरी मटर फसल के लिए आवेदन

प्रयागराज जनपद के समस्त कृषकों को रबी मौसम में अपनी औद्यानिक फसलों की सुरक्षा हेतु बीमा कराने का अवसर प्रदान किया गया है। जिला उद्यान अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव ने जानकारी दी।

author-image
Abhishek Panday
1200-675-21998543-thumbnail-16x9-beema

रबी मौसम में औद्यानिक फसलों का कराएं बीमा, 30 नवंबर तक हरी मटर फसल के लिए आवेदन। Photograph: (सोशल मीडिया)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज जनपद के समस्त कृषकों को रबी मौसम में अपनी औद्यानिक फसलों की सुरक्षा हेतु बीमा कराने का अवसर प्रदान किया गया है। जिला उद्यान अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रयागराज जनपद में हरी मटर फसल को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के अंतर्गत अधिसूचित किया गया है। उन्होंने बताया कि हरी मटर फसल के लिए बीमा पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है। बीमित धनराशि ₹70,000 प्रति हेक्टेयर है तथा किसान को केवल 1750 रुपये प्रति हेक्टेयर का अंशदान जमा करना होगा।

ऑनलाइन करना होगा आवेदन

किसान अपने निकटतम बैंक शाखा, सहज जन सेवा केंद्र, अधिकृत बीमा मध्यस्थ, डाकघर या सीधे भारत सरकार के पोर्टल www.pmfby.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बीमा आवेदन के समय किसान को आधार कार्ड, बैंक पासबुक, भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र या बटाई प्रमाण पत्र, फसल बुवाई प्रमाण पत्र (स्व-सत्यापित) तथा मोबाइल नंबर संलग्न करना आवश्यक होगा। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि यह बीमा योजना किसानों को प्राकृतिक आपदाओं, असामान्य वर्षा, ओलावृष्टि, सूखा या कीट/रोग से होने वाली क्षति की स्थिति में आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है। उन्होंने जनपद के सभी हरी मटर उत्पादक कृषकों से अपील की है कि वे निर्धारित समयसीमा में अवश्य बीमा कराएं ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति में उन्हें नुकसान से बचाया जा सके। अधिक जानकारी के लिए किसान जिला उद्यान अधिकारी प्रयागराज विकास भवन कक्ष संख्या-86, तृतीय तल में किसी भी कार्य दिवस पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: प्रयागराज में खाद्य विभाग में स्थानांतरण आदेशों की अनदेखी, कर्मचारियों को कार्यमुक्त न किए जाने पर कमिश्नर से शिकायत

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: 19 नवम्बर को होगी 40 वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन, विजेताओं को मिलेंगे 9.75 लाख रुपये के पुरस्कार

Advertisment

यह भी पढ़ें:  Crime News: गुप्तकालीन पथरबंदी महादेव मंदिर में रहस्यमयी खुदाई, खजाने की अफवाह से मचा हड़कंप

Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment