Advertisment

Prayagraj News: एचपीवी टीकाकरण के लिए राज्यपाल ने किया प्रो. अंकिता राज को सम्मानित

महिलाओं में एचपीवी संक्रमण से होने वाले सर्वाइकल कैंसर के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रयागराज में आकांक्षा समिति और रोटरी क्लब ने संयुक्त रूप से विशेष अभियान शुरू किया है।

author-image
Abhishak Panday
IMG-20250916-WA0014

राज्यपाल ने प्रोफेसर अंकिता राज को आकांक्षा समिति की ओर से टीकाकरण अभियान की प्रगति के लिए किया सम्मानित, साथ में मौजूद उनके पति डीएम मनीष कुमार वर्मा । Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।महिलाओं में एचपीवी संक्रमण से होने वाले सर्वाइकल कैंसर के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रयागराज में आकांक्षा समिति और रोटरी क्लब ने संयुक्त रूप से विशेष अभियान शुरू किया है। इसी क्रम में सोमवार को राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने प्रोफेसर अंकिता राज को आकांक्षा समिति की ओर से टीकाकरण अभियान की प्रगति के लिए सम्मानित किया। 

IMG-20250916-WA0008
प्रो. अंकिता ने लोगों से अपील करी कि वो अपनी बेटियों को टीका अवश्य लगवाएं। Photograph: (वाईबीएन)

राज्यपाल ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर से छात्राओं को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से इस अभियान को और तेज गति से आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने समिति से अधिक से अधिक बच्चियों को टीकाकरण से जोड़ने का आह्वान किया।

अंकिता राज ने की अपील, बेटियों को टीका जरुर लगवाएं

प्रो. अंकिता राज ने बताया कि आकांक्षा समिति इस दिशा में लगातार काम कर रही है। 24 और 25 सितम्बर को दो दिवसीय विशेष शिविर लगाकर 2000 बच्चियों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। धीरे-धीरे अभियान का दायरा बढ़ाकर जिले की 9 से 14 वर्ष की सभी बालिकाओं का टीकाकरण कराया जाएगा। इसके लिए सामाजिक संगठनों और सीएसआर से सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एचपीवी टीका 9 से 15 वर्ष की बच्चियों के लिए सुरक्षित और प्रभावी है। इससे भविष्य में सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाव संभव है। प्रो. अंकिता ने लोगों से अपील की कि वे अपनी बेटियों को यह टीका अवश्य लगवाएं और दूसरों को भी जागरूक करें।

Advertisment

यह भी पढ़ें:संभल मस्जिद सर्वे बवाल मामला, आरोपी जफर अली को राहत, उत्पीड़नात्मक कार्रवाई पर रोक

यह भी पढ़ें:लावारिश लाश की गुत्थी उलझी, गायब युवक के परिजनों ने डीएनए टेस्ट की उठाई मांग

यह भी पढ़ें: फर्जी कंपनी “रिचार्ज पे” का भंडाफोड़, ठगी गिरोह का आसिफ गिरफ्तार, सरगना कासिफ फरार

Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment