/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/02/02-sep-6-2025-09-02-16-02-17.jpeg)
पीड़ित सुकरू। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। ग्राम पंचायत अधिकारियों की मनमानी का एक और मामला सामने आया है। जिसमें बहादुरपुर ब्लाक के पाली करनपुर गांव निवासी सुकरू (72) को वर्ष 2023 में ग्राम पंचायत अधिकारी रंजना यादव ने मृत दिखा दिया था। जिसके चलते सुकरू की वृद्धा पेंशन पिछले दो वर्षों से बंद थी। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की कई अफसरों से की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। शिकायत डीएम मनीष वर्मा से कि तो मामला खुल गया। जिसके बाद डीएम के आदेश पर ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित कर दिया गया।
डीएम के निर्देश पर निलंबन
परेशान होकर सुकरू ने सोमवार को जनसुनवाई में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से मुलाकात कर गुहार लगाई। खुद के जीवित होने के सबूत दिए। मामले की गंभीरता देख डीएम ने तत्काल डीडीओ जीपी कुशवाहा से सत्यापन कराया। जांच में सुकरू जीवित पाए जाने पर डीएम ने डीपीआरओ रविशंकर द्विवेदी को ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित करने का आदेश दिया। जिसके बाद डीपीआरओ ने तुरंत निलंबन की कार्रवाई करते हुए मामले की जांच एडीपीआरओ को सौंपी है।
डीएम ने पेंशन बहाल करने के निर्देश
जांच पूरी होने के बाद संबंधित अधिकारी की सेवा समाप्त की जाएगी। साथ ही, डीएम ने ज़िला समाज कल्याण अधिकारी को सुकरू की रुकी हुई पेंशन बहाल करने के निर्देश दिए हैं। निर्देश के अनुसार गुरुवार तक पेंशन की पूरी धनराशि सुकरू के खाते में पहुंच जाएगी। वहीं डीएम की इस कार्रवाई के बाद पूरे महकमे में हड़कंप मचा हुआ है
यह भी पढ़ें : Prayagraj News : प्रयागराज के हाईवाें पर संकट से घिरा ‘सफर’
यह भी पढ़ें :Prayagraj News : अंदावा में होगा गणपति विसर्जन, डीएम ने देखी व्यवस्था
यह भी पढ़ें :Prayagraj News : मंत्री से नियुक्तिपत्र पाकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के खिले चेहरे
up news | yogi up news today | up news live today live | up news in hindi | up news breaking | up news hindi | up news update | UP news 2025