/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/02/img-20251002-wa0083-2025-10-02-21-22-19.jpg)
अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज जनपद के सहसों बाईपास पर बुधवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बाबूगंज का दशहरा मेला देखकर घर लौट रहे तीन बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में अनुज भारतीया (18) पुत्र सुभाष भारतीया तथा एक अन्य युवक शामिल है, जिसकी पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी थी। वहीं तीसरा युवक रंजीत (30) पुत्र राम बहादुर उर्फ लाहुरी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आनन-फानन में एसआरएन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम उसकी जिंदगी बचाने की कोशिश में जुटी है।
बाबूगंज से दशहरा देखकर लौट रहे थे युवक
स्थानीय लोगों के अनुसार तीनों युवक झूंसी थाना क्षेत्र के कटका गांव निवासी बताए जा रहे हैं। ये लोग बुधवार की रात बाबूगंज से दशहरा मेला देखकर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। सहसों बाईपास पर अचानक सामने से आए अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है। हादसे के बाद से मृतकों के गांव कटका में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि मौके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हादसा करने वाले वाहन की पहचान कर उसे पकड़ा जा सके। गांव के लोगों ने प्रशासन से मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: मिशन शक्ति पर उठे सवाल, महिला दारोगा से हो गई छेड़छाड़
यह भी पढ़ें: हैवानियत : चलती बाइक से प्रेमी ने युवती को 500 मीटर तक घसीटा, अर्धनग्न हालत में अस्पताल पहुंची
भी पढ़ें: माफिया अतीक का बेटा अली नैनी सेंट्रल कारागार से झांसी जेल शिफ्ट