/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/15/img-20251115-wa0020-2025-11-15-20-29-08.jpg)
अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर कसेगा शिकंजा, बिना नंबर प्लेट वाले वाहन होंगे जब्त, डीएम ने समीक्षा के दौरान दिए सख्त निर्देश। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शनिवार को संगम सभागार में अवैध खनन, उसके परिवहन तथा भंडारण पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के लिए जनपद स्तर पर गठित टास्क फोर्स की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित विभागों को कड़े दिशा-निर्देश दिए और कहा कि अवैध खनन में लिप्त किसी भी वाहन, व्यक्ति या संस्था को किसी भी दशा में बख्शा न जाए।
बिना नंबर प्लेट और गलत नंबर वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि बिना नंबर प्लेट, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट या गलत नंबर प्लेट का उपयोग करने वाले सभी वाहनों की सूची तैयार कर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे वाहन अवैध गतिविधियों में प्रयुक्त हो सकते हैं, इसलिए प्रत्येक संदिग्ध वाहन की जांच अनिवार्य रूप से की जाए।
अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग पर रोक लगाने के निर्देश
जिलाधिकारी ने पुलिस, खनन विभाग और तहसील स्तर पर गठित टास्क फोर्स को निर्देशित किया कि उपखनिजों के अवैध परिवहन तथा ओवरलोडिंग में शामिल वाहनों की लगातार जांच की जाए। उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स द्वारा पकड़े गए हर वाहन की सूचना तत्काल खनन विभाग को भेजी जाए, जिससे नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
ईंट भट्टों में अनियमितता पर सख्ती, विनियमन शुल्क जमा कराने के निर्देश
बैठक में खनन अधिकारी ने बताया कि जिले में लगभग 600 ईंट भट्टे संचालित हैं, जिनमें से केवल 100 भट्ठा स्वामियों ने ही विनियमन शुल्क जमा किया है। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में ईंट भट्ठों की सूची तैयार कर शीघ्र शुल्क जमा कराना सुनिश्चित करें।
सामान्य बालू खनन क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा
खनन अधिकारी ने बताया कि जिले में सामान्य बालू के 10 क्षेत्रों में से केवल मेजा तहसील के परानीपुर गांव में एक क्षेत्र ही संचालित है। बाकी क्षेत्रों को संचालित किए जाने की प्रक्रिया जारी है। जिलाधिकारी ने टास्क फोर्स को निर्देश दिया कि सभी खनन क्षेत्रों में पीटीजेड कैमरा, वेब्रिज, साइन बोर्ड व पिलरों की स्थिति की जांच की जाए और जहां खनन पट्टा स्वीकृत नहीं है, वहां किसी भी प्रकार का अवैध खनन न होने पाए।
चेक गेट व एम-चेक प्रणाली से पकड़े गए बकाया वाले वाहनों पर वसूली तेज करने के निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि चेक गेट और एम-चेक के माध्यम से जिन वाहनों पर चालान की बकाया धनराशि लंबित है, उन्हें सघन चेकिंग के दौरान चिन्हित कर वसूली की कार्रवाई की जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूजा मिश्रा, ज्येष्ठ खान अधिकारी के.के. राय समेत सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Crime News: अनियंत्रित ऑटो डिवाइडर से टकराया, दो महिलाओं की मौत, दो गंभीर
यह भी पढ़ें: Crime News: कमरे में खून से लथपथ मिला महिला का शव, गले में घुसा हुआ था चाकू
यह भी पढ़ें:Crime News: कुत्तों ने खोदी मिट्टी, जमीन में दबा मिला युवती का शव, सिर व चेहरे पर गहरे घाव, हत्या की आशंका
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us