/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/02/img-20251102-wa0019-2025-11-02-23-52-55.jpg)
आईईआरटी में लौह पुरुष सरदार पटेल की स्वर्ण जयंती पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार व योग प्रतियोगिता आयोजित। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की स्वर्ण जयंती वर्ष पर ज्ञान आरोग्य चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में आईईआरटी कॉलेज प्रयागराज में रविवार को भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मोबाइल एडिक्शन तथा योग का महत्व विषयक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार तथा लौह पुरुष सरदार पटेल राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आईईआरटी के निदेशक डॉ. विमल मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात सरदार पटेल के जीवन, आदर्शों और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को स्मरण किया गया।
योग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
योग प्रतियोगिता में बकासन, शीर्षासन, धनुरासन, मयूरासन, चक्रासन आदि आसनों का प्रदर्शन किया गया। प्रतियोगिता में उज्जवल कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक, शगुन सिंह ने द्वितीय स्थान पर रजत पदक तथा अनुज कुमार ने तृतीय स्थान पर कांस्य पदक हासिल किया। विशिष्ट अतिथि डॉ. भंवर सिंह (राष्ट्रीय सदस्य, आइडियल होम्योपैथिक वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन) ने मोबाइल एडिक्शन विषय पर कहा कि अत्यधिक मोबाइल प्रयोग ने पारिवारिक संबंधों और स्वास्थ्य दोनों पर नकारात्मक असर डाला है। उन्होंने युवाओं से मोबाइल का सीमित और जिम्मेदार उपयोग करने की अपील की।
युवाओं ने ली सरदार पटेल से प्रेरणा
मुख्य अतिथि डॉ. विमल मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि आज का युवा सरदार पटेल के आदर्शों से प्रेरणा लेकर विकसित भारत के निर्माण में योगदान दे रहा है। उन्होंने युवाओं से अनुशासन और एकता के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। आयोजन समिति के संयोजक योगाचार्य कौशल किशोर मिश्रा ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग शरीर, मन और आत्मा के संतुलन का माध्यम है। वहीं सहसंयोजक डॉ. कपूर चंद्र केसरवानी ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें: Prayagraj News: विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यों में लगे अधिकारियों का स्थानांतरण प्रतिबंधित
यह भी पढ़ें: Prayagraj News: मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत ग्रामीण बेरोजगारों को मिलेगा स्वरोजगार का अवसर
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us