Advertisment

Prayagraj News: मिशन शक्ति-5.0 स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 30 महिलाओं को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

मिशन शक्ति-5.0 अभियान के अंतर्गत मंगलवार को संगम सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक में स्वास्थ्य क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 30 महिलाओं को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

author-image
Abhishak Panday
IMG-20250930-WA0021

शक्ति-5.0 स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 30 महिलाओं को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को समर्पित मिशन शक्ति-5.0 अभियान के अंतर्गत मंगलवार को संगम सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक में स्वास्थ्य क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 30 महिलाओं को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मान प्राप्त करने वालों में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. निशा सोनकर, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अंकिता पाण्डेय, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ऋचा तिवारी, डॉ. प्रतिमा मिश्रा सहित प्रभारी चिकित्साधिकारी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, एआरओ, कनिष्ठ सहायक, बीपीएम, बीसीपीएम, स्टाफ नर्स, एएनएम, आशा कार्यकत्रियां एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की अधिकारी शामिल रहीं।

सशक्त नारी, समृद्ध प्रदेश इस अभियान की थीम 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान का 5.0 संस्करण नवरात्रि के अवसर पर महिलाओं के सशक्तीकरण एवं आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए चलाया जा रहा है। आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं और जिम्मेदारी मिलने पर अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करती हैं। उन्होंने कहा कि सशक्त नारी, समृद्ध प्रदेश इस अभियान की थीम है, क्योंकि जब तक नारी सशक्त नहीं होगी, प्रदेश समृद्ध नहीं हो सकता। 

आशा और एएनएम नारी सशक्तीकरण का प्रतीक

उन्होंने ग्रामीण स्तर पर कार्य करने वाली स्वास्थ्य कर्मियों, विशेषकर एएनएम और आशा बहुओं को नारी सशक्तीकरण का प्रतीक बताते हुए कहा कि उनके प्रयासों से ही बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की जांच एवं दवा वितरण संभव हो पा रहा है। जच्चा-बच्चा का स्वास्थ्य सुनिश्चित करने में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.के. तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी, मिशन शक्ति अभियान की नोडल अधिकारी डॉ. लतिका शुक्ला, वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक नीलेशा यादव सहित स्वास्थ्य विभाग एवं सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: दुर्गापूजा पंडाल में करंट लगने से 10 वर्षीय मासूम की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

Advertisment

यह भी पढ़ें: प्रयागराज को बाल श्रम मुक्त बनाने का लक्ष्य, श्रम विभाग को मिली नई जिम्मेदारियां

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड के नाम से बनाई गईं फर्जी वेबसाइटें, ठगी की हो सकती है कोशिश, माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दर्ज कराया मुकदमा

prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment