/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/05/img-20251004-wa0035-2025-10-05-09-56-00.jpg)
लापरवाही और अनियमितता बरतने पर 7 तहसीलों के लेखपालों पर Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।जन शिकायतों, समाधान दिवस एवं राजस्व कार्यों में लापरवाही बरतने वाले लेखपालों और पंचायत सहायकों पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर जनसमस्याओं के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण की समीक्षा के दौरान विभिन्न तहसीलों के उपजिलाधिकारियों ने उदासीन कर्मचारियों पर कार्यवाही की है। इस दौरान लापरवाही और अनियमितता बरतने पर 7 तहसीलों के लेखपालों पर गाज गिरी है। प्रशासन ने सभी तहसीलों के अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा है कि जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, निष्पक्ष और समयबद्ध निस्तारण ही प्रशासन की प्राथमिकता है।
सदर तहसील
उपजिलाधिकारी सदर ने लेखपाल महेश मिश्रा द्वारा समाधान दिवस से संबंधित प्रकरणों में बिना स्थलीय निरीक्षण के आख्या प्रेषित करने का संज्ञान लेते हुए उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की है।
सोरांव तहसील
उपजिलाधिकारी सोरांव ने लेखपाल अनुराग कुमार (क्षेत्र- पन्नुपुर मुबारकपुर उपरहार) के खिलाफ कार्रवाई की है। समाधान दिवस के दौरान अनुपस्थित रहने और मोबाइल स्विच ऑफ रखने के कारण उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
फूलपुर तहसील
उपजिलाधिकारी फूलपुर ने लेखपाल ज्ञान चन्द्र यादव (क्षेत्र बजहा, इंचार्ज क्षेत्र बलकरनपुर) के खिलाफ कार्रवाई की है। शिकायतकर्ता जितेन्द्र कुमार पुत्र स्व. रामपाल की शिकायतों के बावजूद गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न होने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है।
हण्डिया तहसील
उपजिलाधिकारी हण्डिया ने ग्राम भदारी में सर्पदंश से बालिका खुशी की मृत्यु के मामले में जांच में लापरवाही पर लेखपाल देवेन्द्र कुमार (क्षेत्र भदारी) को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है, वहीं राजस्व निरीक्षक-क्षेत्र बारी श्री राम कुमार से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
मेजा तहसील
उपजिलाधिकारी मेजा ने लेखपाल राकेश कुमार (क्षेत्र ऊंचडीह) को जनशिकायतों पर ध्यान न देने और शासकीय कार्यों में रुचि न दिखाने के कारण प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की है।
कोरांव तहसील
उपजिलाधिकारी कोरांव ने लेखपाल अनुज कुमार (ग्राम कोरांव) को चकमार्ग पर हुए अवैध अतिक्रमण के मामले में विधिक कार्रवाई न करने और शिकायतकर्ता द्वारा पुनः आवेदन किए जाने पर विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी है।
बारा तहसील
उपजिलाधिकारी बारा ने लेखपाल मनीष श्रीवास्तव (क्षेत्र- हर्रो) के विरुद्ध ऑनलाइन पोर्टल पर 27 अंश संशोधन प्रकरण समयसीमा से अधिक लंबित पाए जाने पर स्वेच्छाचारिता और लापरवाही मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
साथ ही उपखण्ड अधिकारी विद्युत वितरण खण्ड शंकरगढ़ श्री भगवंत सिंह को शिकायतकर्ताओं से सम्पर्क न करने और गुणवत्ताहीन आख्या देने पर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम को निर्देशित किया गया है कि रीवा रोड उपखण्ड अधिकारी को शासन की मंशानुसार गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराने हेतु निर्देश दें।
इसके अतिरिक्त डिजिटल कॉप सर्वे कार्य में लापरवाही पाए जाने पर ग्राम कचगवा की पंचायत सहायक कीर्ति सिंह और ग्राम फुलतारा की पंचायत सहायक अनीता केशरी के विरुद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही के लिए खण्ड विकास अधिकारी को पत्र भेजा गया है।
यह भी पढ़ें: High Court News : संभल में मैरिज हॉल और मस्जिद का ध्वस्तीकरण जारी रहेगा, हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की
यह भी पढ़ें: Crime News: प्रयागराज में प्रेमी युगल ने खाया जहर, युवक की मौत, नाबालिग प्रेमिका की हालत गंभीर