Advertisment

Prayagraj News: राजकीय इंटर कॉलेजों में एलटी ग्रेड भर्ती: आठ और विषयों की परीक्षा तिथि घोषित, 17 से 25 जनवरी तक होंगी परीक्षाएं

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने राजकीय इंटर कॉलेजों में एलटी ग्रेड (प्रशिक्षित स्नातक या सहायक अध्यापक) के 7466 पदों पर भर्ती के लिए आठ और विषयों की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है।

author-image
Abhishek Panday
6798dabaa8fa0-uppsc-exam-calendar-2025-282502870-16x9

फाइल फोटो उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग Photograph: (सोशल मीडिया)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने राजकीय इंटर कॉलेजों में एलटी ग्रेड (प्रशिक्षित स्नातक या सहायक अध्यापक) के 7466 पदों पर भर्ती के लिए आठ और विषयों की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। आयोग के अनुसार, इन विषयों की लिखित परीक्षा 17 जनवरी से 25 जनवरी 2026 के बीच चार कार्यदिवसों में आयोजित की जाएगी। इस भर्ती में रिकार्ड 12,36,238 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यानी प्रत्येक पद पर औसतन 166 अभ्यर्थियों ने दावा ठोका है। आयोग के अनुसार, अब केवल कंप्यूटर विषय की परीक्षा तिथि घोषित होना बाकी है। आयोग के अनुसचिव ओंकारनाथ सिंह ने बताया कि इससे पहले 20 सितंबर को छह विषयों की परीक्षा तिथि जारी की जा चुकी थी।

जारी कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा तिथियां इस प्रकार हैं 

17 जनवरी 2026

सामाजिक विज्ञान – सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक

जीव विज्ञान – दोपहर 3:00 से 5:00 बजे तक

18 जनवरी 2026

अंग्रेजी – सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक

शारीरिक शिक्षा – दोपहर 3:00 से 5:00 बजे तक

24 जनवरी 2026

कला – सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक

कृषि/उद्यान वर्ग – दोपहर 3:00 से 5:00 बजे तक

25 जनवरी 2026

उर्दू – सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक

संगीत – दोपहर 3:00 से 5:00 बजे तक

गौरतलब है कि पहले घोषित कार्यक्रम के अनुसार 6 दिसंबर को गणित व हिंदी, 7 दिसंबर को विज्ञान व संस्कृत तथा 21 दिसंबर को गृह विज्ञान व वाणिज्य विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। आयोग जल्द ही कंप्यूटर विषय की परीक्षा तिथि भी जारी करेगा।

यह भी पढ़ें: Crime News: रावेन्द्र पासी हत्याकांड का मुख्य आरोपी अली मुठभेड़ में गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम

यह भी पढ़ें: High Court News: भूमि अधिग्रहण बचाने के लिए जीडीए को तीन महीने में देना होगा नए कानून के तहत मुआवजा

Advertisment

यह भी पढ़ें:High Court News: सांसद जिया उर रहमान वर्क को राहत, हाईकोर्ट ने मुकदमे की कार्यवाही पर लगाई अंतरिम रोक

Prayagraj News 

Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment