/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/21/img-20251120-wa0021-2025-11-21-18-58-02.jpg)
मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या के बीच कम अंतर, 3 करोड़ से अधिक भीड़ की आशंका, अधिकारियों ने कसी कमर। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। माघ मेला 2026 में विभिन्न मार्गों से लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं के आगमन को सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज डॉ. संजीव गुप्ता एवं मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की संयुक्त अध्यक्षता में मेला प्राधिकरण के आई-ट्रिपल-सी सभागार में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में आसपास के सभी जनपदों और मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया।
मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या में केवल 3 दिन का अंतर, भीड़ बढ़ने की आशंका
मण्डलायुक्त ने माघ मेला क्षेत्र के लेआउट एवं स्नान पर्वों पर अनुमानित भीड़ का विस्तृत प्रस्तुतीकरण देते हुए बताया कि इस वर्ष मकर संक्रांति (15 जनवरी) और मौनी अमावस्या (18 जनवरी) के बीच केवल 3 दिन का अंतर है। इस कारण मकर संक्रांति के लिए आने वाले बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के मौनी अमावस्या तक रुकने की संभावना है। अधिकारियों ने अनुमान व्यक्त किया कि मौनी अमावस्या पर 3 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर सकते हैं, ऐसे में ट्रैफिक प्रबंधन को अत्यधिक संवेदनशील और व्यवस्थित बनाना आवश्यक है।
दो तरह का डायवर्जन प्लान : पीक डे व नॉन-पीक डे
एसएसपी माघ मेला श्री नीरज कुमार पाण्डेय ने बताया कि प्रयागराज में सात प्रमुख मार्गों जौनपुर, वाराणसी, रीवा, मिर्जापुर, कानपुर, लखनऊ और अयोध्या से यातायात आता है।
भीड़ प्रबंधन के लिए दो तरह के डायवर्जन प्लान लागू होंगे
1. पीक डे प्लान
2. नॉन-पीक डे प्लान
पीक डे के D+1 एवं D-1 पर विशेष डायवर्जन लागू किए जाएंगे। इसके लिए सभी संबद्ध जिलों में पुलिस एवं प्रशासनिक नोडल अधिकारियों की शीघ्र नियुक्ति अनिवार्य बताई गई।
ड्यूटी चार्ट और होल्डिंग एरिया के चिन्हांकन के निर्देश
पुलिस आयुक्त प्रयागराज जोगिंदर कुमार ने सभी सीमावर्ती जिलों को डायवर्जन प्वाइंट पर ड्यूटी चार्ट तैयार करने और होल्डिंग एरिया के चिन्हांकन के निर्देश दिए। पुलिस अपर आयुक्त डॉ. अजय पाल ने कहा कि प्रयागराज सीमा की ओर गलत दिशा में कोई वाहन न आए, इसके लिए संबंधित जिलों को अपना इंटरनल डायवर्जन प्लान तैयार रखना होगा। आपातस्थिति में वाहनों को सीमा के भीतर रोकने हेतु भी तैयारी आवश्यक है।
आकस्मिक स्थिति के लिए वैकल्पिक योजना तैयार करने के निर्देश
पुलिस महानिरीक्षक डॉ. अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि किसी आकस्मिक स्थिति में डायवर्जन प्लान को प्रीपोन करने की आवश्यकता पड़ सकती है, इसलिए प्रत्येक जनपद को इस संबंध में वैकल्पिक योजना तैयार रखनी चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों के बीच एकीकृत कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म बनाए जाने का भी सुझाव दिया।
सड़कों की मरम्मत, बॉर्डर नाका चेकिंग और क्षमता आकलन पर जोर
अपर पुलिस महानिदेशक डॉ. संजीव गुप्ता ने कहा कि जिन मार्गों पर ट्रैफिक डाइवर्ट किया जाएगा, उनकी समय रहते मरम्मत, बॉर्डर नाकों पर सतत चेकिंग, तथा होल्डिंग एरिया की वास्तविक क्षमता का सही आकलन किया जाए, ताकि भीड़ प्रबंधन सुचारू रहे। मेला अधिकारी माघ मेला ऋषि राज ने सभी अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि माघ मेला विश्व-स्तरीय आयोजन है, इसमें सभी जनपदों का आपसी समन्वय अत्यंत महत्वपूर्ण है।
सीमावर्ती जनपदों से अपेक्षाएं / आवश्यक तैयारियां
पुलिस एवं प्रशासन में एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति
नोडल अधिकारी का नाम, पदनाम एवं मोबाइल नंबर माघ मेला ईमेल ID ([email protected]) पर उपलब्ध कराना
आवश्यकतानुसार डायवर्जन प्वाइंट का नया चिन्हांकन
डायवर्जन स्थल पर आवश्यक संसाधनों बैरियर, रस्सी, टॉर्च, लाउडहेलर आदि की उपलब्धता
डायवर्जन स्थल के आसपास होल्डिंग/पार्किंग स्थल का प्रबंध
डायवर्जन मार्ग का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करना कि वह भारी वाहनों के लिए उपयुक्त है
जरूरत पड़ने पर मार्ग की मरम्मत
अत्यधिक भीड़ की स्थिति में सीमावर्ती जिलों की सीमा पर होल्डिंग/पार्किंग क्षेत्र का चयन और मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता
रेलवे स्टेशनों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती
रेल मार्गों की सुरक्षा
जिला सीमा पर चेकिंग के लिए बैरियर की व्यवस्था
यह भी पढ़ें: Crime News: इंडियन पब्लिक स्कूल में हाईस्कूल छात्र की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया करंट देकर हत्या का आरोप
यह भी पढ़ें:Prayagraj News: भीड़ प्रबंधन से लेकर पार्किंग तक माघ मेला यातायात योजना को लेकर अधिकारियों ने बैठक के बाद किया निरीक्षण
यह भी पढ़ें:High Court News: मोदीनगर बम ब्लास्ट मामला, पुलिस कबूलनामे को अस्वीकार्य मानते हुए हाई कोर्ट ने दोषसिद्ध मोहम्मद इलियास को बरी किया
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)