Advertisment

Prayagraj News: मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल व अन्य उपकरण बांटे

पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप गुरुवार को प्रयागराज पहुंचे।

author-image
Abhishek Panday
IMG-20250918-WA0037

दिव्यांग कौशल प्रदर्शनी एवं शक्ति प्रदर्शन के कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री नरेंद्र कश्यप। Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के मंत्री नरेन्द्र कश्यप गुरुवार को प्रयागराज पहुंचे। जहां वह उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज में आयोजित त्रिदिवसीय “दिव्यांग कौशल प्रदर्शनी एवं दिव्य शक्ति प्रदर्शन” के द्वितीय दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। उन्होंने प्रदर्शनी में लगाए गए प्रत्येक स्टॉल का अवलोकन करते हुए दिव्यांगजनों द्वारा बनाये गये उत्पादों एवं कलाकृतियों की जानकारी ली और उनके प्रयासों की सराहना की।

IMG-20250918-WA0039
दिव्यांग कौशल प्रदर्शनी एवं शक्ति प्रदर्शन के कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री नरेंद्र कश्यप ने दिव्यांग जानो को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल वितरित करते हुवे। Photograph: (वाईबीएन)

 इस दौरान उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों के हुनर और कला किसी भी सामान्य बच्चे से कम नहीं हैं। उनके द्वारा बनाये गये पोस्टकार्ड, मोमबत्ती, लकड़ी व कपड़े के उत्पाद तथा कलाकृतियां आकर्षण का केंद्र बनीं।

पीएम और सीएम का सपना है कि दिव्यांग सशक्त बने

अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री का सपना है कि हर दिव्यांग सशक्त बने और अपने पैरों पर खड़ा होकर समाज में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करे। इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। दिव्यांगों की सुविधा के लिए ट्राईसाइकिल, मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, कृत्रिम अंग, निःशुल्क शिक्षा तथा भरण-पोषण भत्ते जैसी व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार 1100 करोड़ रुपये के बजट से 12 हजार रुपये वार्षिक की भरण-पोषण राशि उपलब्ध करा रही है। इस दौरान उन्होंने दिव्यांगजनों को 5 मोटराइज्ड साईकिल, 20 ट्राईसाइकिल, 10 एमआर किट, 4 ब्रेल किट, 1 स्मार्ट केन वितरित किया। इसी के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दिव्यांगजनों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। प्रदर्शनी में 50 से अधिक स्टॉलों पर दिव्यांगजनों एवं उनसे जुड़ी संस्थाओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। दिव्यांगजनों द्वारा तैयार साड़ियां, कपड़े, मिट्टी के बर्तन व घरेलू सामान विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम में विधायक फाफामऊ गुरु प्रसाद मौर्य, उप निदेशक दिव्यांगजन अभय कुमार श्रीवास्तव, जिला दिव्यांगजन अधिकारी अशोक कुमार गौतम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी पर पाकिस्तान निर्मित वीडियो साझा करने के आरोपी की जमानत मंजूर

यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार बाइक खंभे से टकराई, चार युवकों की मौत

यह भी पढ़ें:प्रयागराज कमिश्नर को अब लखनऊ की जिम्मेदारी; सौम्या अग्रवाल होंगी नई कमिश्नर

prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment