/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/14/68edd92ccedfe-monkey-climbs-tree-carrying-a-bundle-of-500-rupee-notes-photo-screengrab-140127375-16x9-1-2025-10-14-18-58-36.jpg)
प्रयागराज के सोरांव तहसील में बाइक की डिक्की से बंदर नोट निकाल कर पेड़ पर चढ़ गया, उसके सारे नोट हवा में उड़ा दिए। Photograph: (सोशल मीडिया)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।प्रयागराज जनपद के सोरांव तहसील परिसर में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक बंदर पेड़ पर बैठकर 500-500 रुपये के नोटों की बारिश करने लगा। अचानक गिरे नोट देखकर लोग हैरान रह गए और कुछ ही पलों में वहां भीड़ जुट गई। हर कोई नोट बटोरने में लग गया। यह अनोखा नजारा कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जानकारी के मुताबिक घटना सोरांव तहसील के आजाद सभागार के सामने की है। यहां सोमवार दोपहर एक युवक अपनी बाइक खड़ी कर रजिस्ट्री के काम से अंदर गया था। उसने बाइक की डिग्गी में रुपये से भरा बैग रखा था। इसी बीच वहां मौजूद एक शरारती बंदर बाइक के पास आया और डिग्गी खोल डाली। उसने उसमें रखे सामान को टटोला और कुछ देर बाद बैग उठाकर भाग गया।
पेड़ पर चढ़कर उड़ाए सारे नोट
बंदर सीधे पास के पीपल के पेड़ पर चढ़ गया। जब तक लोग समझ पाते, उसने बैग से एक पॉलिथीन निकाली, जिसमें 500-500 रुपये के नोटों की गड्डियां रखी थीं। पॉलिथीन फाड़कर उसने रबर बैंड तोड़े और नोट इधर-उधर उड़ाने शुरू कर दिए। देखते ही देखते नीचे रुपये की बारिश होने लगी। लोग नोट बटोरने को भागने लगे तो वहीं बाइक मालिक हक्का-बक्का रह गया। बाइक मालिक ने लोगों के साथ मिलकर बंदर को डराने की कोशिश की, लेकिन बंदर ऊपर की डाल पर चढ़कर पैसे लुटाता रहा। किसी ने ईंट-पत्थर फेंककर डराने की कोशिश की, पर बंदर मानने को तैयार नहीं था। आसपास के दुकानदारों और राहगीरों ने यह नजारा अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। पास खड़े लोगों ने बताया कि बंदर पहले कुछ देर तक बाइक की डिग्गी के पास मंडराता रहा, फिर झटके से उसे खोल लिया। इसके बाद बैग निकालकर पेड़ पर चढ़ गया। जब लोगों ने ध्यान दिया तो वह पहले ही पैसों की गड्डी खोल चुका था। बताया जा रहा है कि बैग में लगभग 70 से 80 हजार रुपये थे।
सोरांव तहसील में बंदरों ने मचा रखा है आतंक
सूचना पर मौके पर तहसील के कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों ने पहुंचकर भीड़ को हटाया और स्थिति सामान्य कराई। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की बात कही है, ताकि यह पता चल सके कि घटना के दौरान कितने रुपये बिखरे और कितने लोग उन्हें लेकर चले गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि सोरांव तहसील परिसर में बंदरों का आतंक पहले से है। आए दिन फाइलें, लंचबॉक्स, और लोगों के बैग तक ये बंदर उठा ले जाते हैं। लेकिन इस तरह की नोटों की बारिश वाली घटना पहली बार हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पेड़ की ऊंची डाल पर बैठा बंदर दोनों हाथों से नोट उड़ाता हुआ दिख रहा है, जबकि नीचे दर्जनों लोग रुपये बटोर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Prayagraj News: प्रयागराज में भी देख सकेंगे ब्लैक बक, ईको टूरिज्म क्षेत्र के रूप में विकसित करने की तैयारी
यह भी पढ़ें: High Court News: सड़क के बिना जीवन नर्क के समान इसलिए इससे अतिक्रमण हटाएं: हाई कोर्ट