/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/06/valmik8-2025-10-06-20-45-16.jpg)
महर्षि वाल्मीकि जयंती पर जनपद के पांच मंदिरों में होगा अखण्ड रामायण पाठ व भजन-कीर्तन। Photograph: (प्रतिकात्मक)
प्रयागराज, वाईबएन संवाददाता। सात अक्टूबर महर्षि वाल्मीकि जयंती अवसर पर जनपद में श्रद्धा और उत्साह के साथ विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर जिले के 5 चिन्हित मंदिरों में अखण्ड रामायण पाठ, भजन-कीर्तन तथा धार्मिक आयोजन पूरे भक्तिभाव से सम्पन्न किए जाएंगे। जिला प्रशासन द्वारा जिन मंदिरों को कार्यक्रम स्थल के रूप में चयनित किया गया है, उनमें माता शांता-श्रृंग ऋषि मंदिर आश्रम श्रंगवेरपुर धाम, बड़े लेटे हनुमान जी मंदिर त्रिवेणी संगम, श्री हनुमत निकेतन मंदिर सिविल लाइंस, महर्षि वाल्मीकि मंदिर लकटहा पनासा करछना तथा श्रीराम जानकी मंदिर बाबा बेलनाथ धाम बरौत हंडिया शामिल हैं। इन सभी स्थलों पर कलाकारों एवं भजन मंडलियों द्वारा अखण्ड रामायण पाठ और भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रमों को भव्यता से सम्पन्न कराने के लिए दिए गए निर्देश
अपर जिलाधिकारी नगर ने बताया कि महर्षि वाल्मीकि जयंती के आयोजन को भव्य और श्रद्धामय बनाने के लिए सभी नामित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि चिन्हित स्थलों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध, पेयजल, बैठक व्यवस्था आदि सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कार्यक्रम शासन के निर्देशों के अनुरूप सकुशल और गरिमामय ढंग से सम्पन्न हो तथा इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों से समन्वय बनाकर तैयारी पूरी करने को कहा है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में विभिन्न मंदिरों में पहुंचकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के चरित्रगान का श्रवण करेंगे और महर्षि वाल्मीकि के जीवन व उनके आदर्शों से प्रेरणा ग्रहण करेंगे। जिससे पूरे जनपद में इस दिन धार्मिक माहौल रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: Crime News: प्रेमी की हत्या कराने वाली महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती, श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी से निष्कासित
यह भी पढ़ें: Prayagraj News: उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बोले, स्वरूपरानी चिकित्सालय को बनाया जाएगा अत्याधुनिक मेडिकल सेंटर
यह भी पढ़ें: Prayagraj News: पीसीएस प्री परीक्षा 12 अक्टूबर को, हर 12 अभ्यर्थियों पर एक कक्ष निरीक्षक, नकलविहीन परीक्षा को लेकर प्रशासन सख्त