Advertisment

Prayagraj News: एक नवम्बर से शुरू होगी धान खरीद, प्रयागराज मण्डल में 5.26 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य

प्रयागराज मण्डल में आगामी 1 नवम्बर से धान खरीद शुरू हो जाएगी। इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। मंगलवार को गांधी सभागार में मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में धान खरीद से जुड़ी सभी तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई।

author-image
Abhishek Panday
IMG-20251028-WA0012

मंगलवार को गांधी सभागार में मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में धान खरीद से जुड़ी सभी तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई। Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।प्रयागराज मण्डल में आगामी 1 नवम्बर से धान खरीद शुरू हो जाएगी। इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। मंगलवार को गांधी सभागार में मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में धान खरीद से जुड़ी सभी तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि धान क्रय केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित की जाएं ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। बैठक में सम्भागीय खाद्य नियंत्रक एवं मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए मण्डल में कुल 5,26,000 मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें प्रयागराज जनपद के लिए 2,73,000 मीट्रिक टन, कौशाम्बी के लिए 60,000 मीट्रिक टन, फतेहपुर के लिए 1,00,000 मीट्रिक टन और प्रतापगढ़ के लिए 93,000 मीट्रिक टन का लक्ष्य तय किया गया है।

मंडल में 313 क्रय केंद्रों में होगी धान की खरीद

मण्डल में धान खरीद के लिए छह क्रय एजेंसियां नामित की गई हैं। खाद्य विभाग, पीसीएफ, यूपीएसएस, पीसीयू, मंडी समिति और भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई)। धान क्रय के लिए कुल 313 क्रय केन्द्रों की स्थापना की गई है, जिनमें प्रयागराज में 145, कौशाम्बी में 40, फतेहपुर में 57 और प्रतापगढ़ में 71 केन्द्र होंगे। मण्डलायुक्त ने कहा कि प्रत्येक क्रय एजेंसी यह सुनिश्चित करे कि धान खरीद का निर्धारित लक्ष्य शत-प्रतिशत पूरा किया जाए। उन्होंने संबंधित अपर जिलाधिकारियों और डिप्टी आरएमओ को निर्देश दिया कि वे क्रय केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करें और वहां की व्यवस्थाओं का मूल्यांकन कर आवश्यक सुधार कराएं।

किसानों के पंजीकरण व सत्यापन पूर्ण कराने के निर्देश

उन्होंने विशेष रूप से कहा कि किसानों का पंजीकरण (रजिस्टेशन) और सत्यापन कार्य शीघ्रता से पूरा कराया जाए ताकि धान विक्रय में कोई विलंब न हो। साथ ही, क्रय केन्द्रों पर किसानों के बैठने, पीने के पानी, साफ-सफाई, तौल सुविधा और बोरे की उपलब्धता जैसी सभी बुनियादी सुविधाएं पहले से उपलब्ध करा दी जाएं। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि पिछले वर्ष यदि किसी क्रय केन्द्र पर कोई समस्या या कमी पाई गई हो, तो इस वर्ष उसकी पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने कहा कि प्रशासन की जिम्मेदारी है कि किसानों को धान बेचने में किसी भी प्रकार की समस्या न आने पाए। बैठक में प्रयागराज, फतेहपुर, कौशाम्बी और प्रतापगढ़ के संबंधित अपर जिलाधिकारी, डिप्टी आरएमओ एवं विभिन्न क्रय एजेंसियों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Crime News: रावेन्द्र पासी हत्याकांड का मुख्य आरोपी अली मुठभेड़ में गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम

Advertisment

यह भी पढ़ें: High Court News: भूमि अधिग्रहण बचाने के लिए जीडीए को तीन महीने में देना होगा नए कानून के तहत मुआवजा

यह भी पढ़ें: High Court News: मुरादाबाद में मुलायम सिंह यादव की कोठी सपा के पास ही रहेगी, हाईकोर्ट ने खाली कराने के आदेश पर लगाई रोक

Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment