/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/07/img-20251107-wa0021-2025-11-07-19-24-07.jpg)
मातरम के 150 वर्ष पर देशभक्ति की गूंज, संगम सभागार में हुआ प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखते डीएम और अन्य अफसर। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।राष्ट्रभाव और सांस्कृतिक चेतना के प्रतीक राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शुक्रवार को प्रयागराज में उत्साह और गर्व का वातावरण देखने को मिला। इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगीत वंदे मातरम के सामूहिक गायन से हुई, जिसमें अधिकारियों और कर्मचारियों ने एकस्वर में राष्ट्रप्रेम की धारा प्रवाहित कर दी।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/07/img-20251107-wa0020-2025-11-07-19-25-55.jpg)
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस आयोजन में अपर जिलाधिकारी आपूर्ति विजय शर्मा, जिला विकास अधिकारी जीपी कुशवाहा, उप निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सहायक निदेशक सूचना इन्द्रमणि पाण्डेय, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अशोक कुमार गौतम, पाण्डुलिपि अधिकारी गुलाम सरवर, प्राविधिक सहायक राकेश वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/07/img-20251107-wa0022-2025-11-07-19-27-42.jpg)
विद्यालय एवं सरकारी कार्यालयों में गूंजा वंदे मातरम
बल्कि जिले के सभी सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में भी एक साथ वंदे मातरम का सामूहिक गायन किया गया। पूरा जनपद राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग उठा और वातावरण मां भारती के जयघोष से गूंज उठा। कार्यक्रम के दौरान यह भी बताया गया कि वंदे मातरम गीत की रचना राष्ट्रवाद के अग्रदूत बंकिमचंद्र चटर्जी ने वर्ष 1875 में की थी, जिसने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान देशवासियों में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार किया था। इस अवसर पर यह घोषणा की गई कि वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 7 नवम्बर 2025 से 7 नवम्बर 2026 तक पूरे वर्षभर चार चरणों में विभिन्न सांस्कृतिक, साहित्यिक व देशभक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन आयोजनों के माध्यम से वंदे मातरम की राष्ट्रीय भावना और देशभक्ति के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।
प्रथम चरण: 07 नवम्बर 2025 से 14 नवम्बर 2025 तक
द्वितीय चरण: 19 जनवरी 2026 से 26 जनवरी 2026 तक
तृतीय चरण: 07 अगस्त 2026 से 15 अगस्त 2026 तक
चतुर्थ चरण: 01 नवम्बर 2026 से 07 नवम्बर 2026 तक
यह भी पढ़ें: High Court News: जमानत आदेश के बाद कोई कैदी एक दिन भी जेल में न रहे, हाईकोर्ट
यह भी पढ़ें: Crime News: 15 वर्षीय दिव्यांग किशोरी की गला रेतकर हत्या, खेत के किनारे मिला शव
यह भी पढ़ें: Prayagraj News: देव दीपावली पर प्रयागराज में भव्य आयोजन, दस लाख दीपों से जगमगाया संगम
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us