Advertisment

Prayagraj News: गांधी जयंती पर प्रयागराज बना मिसाल, 8888 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक का हुआ निस्तारण

विकास भवन में सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने ग्राम पंचायतों से एकत्रित सिंगल यूज प्लास्टिक से भरी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट्स की ओर रवाना किया।

author-image
Abhishak Panday
IMG-20251002-WA0087

गांधी जयंती के अवसर पर श्रमदान के दौरान झाड़ू लगाते डीएम मनीष वर्मा। Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।गांधी जयंती के अवसर पर विकास भवन प्रयागराज में सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने ग्राम पंचायतों से एकत्रित सिंगल यूज प्लास्टिक से भरी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट्स की ओर रवाना किया। अभियान के प्रथम चरण में 11 विकास खंडों की 486 ग्राम पंचायतों से 4072 किलो प्लास्टिक संकलित किया गया।

IMG-20251002-WA0089
जिले की 1131 ग्राम पंचायतों से कुल 8888 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक सफलतापूर्वक निस्तारित किया जा चुका है। Photograph: (वाईबीएन)

 वहीं शेष 12 विकास खंडों की 645 ग्राम पंचायतों से 4816 किलो प्लास्टिक एकत्रित कर वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट भेजा गया। इस प्रकार अब तक जिले की 1131 ग्राम पंचायतों से कुल 8888 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक सफलतापूर्वक निस्तारित किया जा चुका है। डीएम ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण, जल स्रोतों, स्वच्छता और मानव व पशुधन के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है। माइक्रोप्लास्टिक भोजन के माध्यम से शरीर में पहुंचकर नुकसान पहुंचाते हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से इसके उपयोग से बचने और प्लास्टिक मुक्त समाज बनाने का आह्वान किया।

कर्मचारियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ

कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और स्वयं झाड़ू लगाकर महात्मा गांधी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वच्छता संदेश को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया। साथ ही एक पेड़ मां के नाम पहल के तहत वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, स्वच्छ भारत मिशन के समन्वयकगण, पंचायती राज विभाग के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला पंचायत राज अधिकारी डरविशंकर द्विवेदी के नेतृत्व में हुआ। यह कार्यक्रम 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चले “स्वच्छता ही सेवा – स्वच्छोत्सव” अभियान के समापन पर आयोजित किया गया, जिसमें जिलेभर में जनभागीदारी सुनिश्चित की गई।

Advertisment

यह भी पढ़ें: मिशन शक्ति पर उठे सवाल, महिला दारोगा से हो गई छेड़छाड़

यह भी पढ़ें: हैवानियत : चलती बाइक से प्रेमी ने युवती को 500 मीटर तक घसीटा, अर्धनग्न हालत में अस्पताल पहुंची

भी पढ़ें: माफिया अतीक का बेटा अली नैनी सेंट्रल कारागार से झांसी जेल शिफ्ट

prayagraj
Advertisment
Advertisment