Advertisment

Prayagraj News: माघ मेला की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने विभागों को समय से टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करने के दिए निर्देश

प्रयागराज आगामी माघ मेला 2026 की तैयारियों को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कैम्प कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में माघ मेला से संबंधित विभिन्न विभागों द्वारा कराए जाने वाले कार्यों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई।

author-image
Abhishak Panday
IMG-20251012-WA0008

माघ मेला की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने विभागों को समय से टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करने के दिए निर्देश। Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज आगामी माघ मेला 2026 की तैयारियों को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कैम्प कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में माघ मेला से संबंधित विभिन्न विभागों द्वारा कराए जाने वाले कार्यों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने विशेष रूप से पीडब्ल्यूडी, विद्युत, सिंचाई, स्वास्थ्य, जल निगम तथा मेला प्राधिकरण के अधिकारियों से विभागवार तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि माघ मेला के आयोजन में समय का विशेष ध्यान रखा जाए और सभी टेंडर प्रक्रियाएं निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण की जाएं, ताकि कार्यों को समय पर आरंभ किया जा सके।

डीएम ने कहा माघ मेला एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का आयोजन

बैठक में विभागीय अधिकारियों ने अवगत कराया कि इस माह के अंत तक सभी टेंडर प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली जाएंगी और संबंधित निर्माण एवं व्यवस्था कार्य तय समय पर संपन्न कर दिए जाएंगे। जिलाधिकारी ने मेला प्राधिकरण को विशेष रूप से जमीन के समतलीकरण, बुनियादी ढांचे की व्यवस्था, जल एवं विद्युत आपूर्ति, सड़क निर्माण और स्वच्छता व्यवस्था जैसे कार्यों की प्रगति पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि माघ मेला एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का आयोजन है, इसलिए सभी विभाग समन्वय स्थापित करते हुए गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध कार्य सुनिश्चित करें। बैठक में डीसीपी नगर, अपर जिलाधिकारी (नजूल), उपजिलाधिकारी अभिनव पाठक सहित मेला प्राधिकरण एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

मौनी अमावस्या पर करेंगे करोड़ों लोग स्नान

बता दें कि बीते साल महाकुंभ में आस्था का जो सैलाब संगम में डुबकी लगाने के लिए उमड़ा था। इसके बाद भी देश भर के बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम स्नान नहीं कर पाए थे। लोगों की माने तो इस बाद वह श्रद्धालु भी माघ मेला के दौरान मौनी अमावस्या पर स्नान करने के लिए संगमा आ सकते हैं। शासन-प्रशासन की माने तो इस बार भी मौनी अमावस्या पर करोड़ों लोग संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे। जिसके मेला प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

यह भी पढ़ें Prayagraj News: मण्डलायुक्त ने सिक्स लेन पुल निर्माण का किया निरीक्षण, जून 2026 तक हर हाल में पूरा करने के दिए निर्देश

Advertisment

यह भी पढ़ें Crime News: पिकअप से 1 क्विंटल 76 किलो गांजा बरामद, उड़ीसा से गोरखपुर ले जाई जा रही थी खेप

यह भी पढ़ेंCrime News: तीन साल तक किशोरी को कैद कर करते रहे दुष्कर्म, कराया धर्म परिवर्तन

prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment