Advertisment

Prayagraj News: पीएम सूर्यघर, आवास, जल जीवन मिशन व सामूहिक विवाह योजना की समीक्षा, धीमी प्रगति वाले जिलों को फटकार

मण्डलायुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति लाने तथा कार्यदायी संस्थाओं को निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

author-image
Abhishak Panday
IMG-20251001-WA0014

पीएम सूर्यघर, आवास, जल जीवन मिशन व सामूहिक विवाह योजना की समीक्षा, धीमी प्रगति वाले जिलों को कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने लगाई फटकार। Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने मण्डलीय विकास कार्यों की ऑनलाइन समीक्षा बैठक ली। बैठक में मण्डलायुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति लाने तथा कार्यदायी संस्थाओं को निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर उनका पारा चढ़ गया। जिसके बाद उन्होंने लापरवाह अधिकारियों को जहां फटकार लगाई। वहीं उन्हे लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दे डाली। उन्होंने स्पष्ट कहा कि 1 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली अनारम्भ परियोजनाओं को तत्काल शुरू करने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां हर हाल में पूरी की जाएं, ताकि समय पर कार्य प्रारम्भ हो सके।

पीएम सूर्यघर योजना व सोलर रूफटॉप इंस्टालेशन

समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने पीएम सूर्यघर योजना एवं सोलर रूफटॉप इंस्टालेशन पर विशेष जोर देते हुए निर्देश दिया कि सभी जिलों में मासिक लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित की जाए। वेण्डरों को सक्रिय कर तेजी से इंस्टालेशन कार्य कराने पर बल दिया गया। प्रतापगढ़ और कौशाम्बी की प्रगति धीमी पाए जाने पर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए गति बढ़ाने को कहा गया।

आवास, जल जीवन मिशन व फैमिली आईडी

मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा में मण्डलायुक्त ने अपूर्ण आवासों को शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन में उन्होंने कहा कि जिन स्थानों को पूर्ण दिखाया गया है, वहां प्रत्येक मजरे में पेयजल आपूर्ति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित हो। इसी क्रम में उन्होंने फैमिली आईडी निर्माण कार्य में भी तेजी लाने का निर्देश दिया।

शिक्षा, पोषण व अन्य योजनाएं

बैठक में मध्यान्ह भोजन योजना एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति के मामले में प्रयागराज की प्रगति कम पाए जाने पर मण्डलायुक्त ने सुधार लाने के आदेश दिए। शादी अनुदान योजना में प्रतापगढ़ व कौशाम्बी की कम प्रगति पर अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने को कहा। मत्स्य उत्पादन में प्रतापगढ़ की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए सहायक निदेशक मत्स्य को प्रत्येक शुक्रवार जिले का भ्रमण कर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

Advertisment

खेल, सड़क व सामूहिक विवाह योजना

ग्रामीण स्टेडियम एवं जिम निर्माण कार्यों में फतेहपुर की कम प्रगति पर मण्डलायुक्त ने नाराजगी जताई। निर्माणाधीन सेतु एवं नई सड़कों के कार्यों को भी समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में फतेहपुर और प्रतापगढ़ की खराब प्रगति पर चेतावनी देते हुए लक्ष्यानुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

गौशाला का निरीक्षण

मण्डलायुक्त ने प्रतापगढ़ जनपद के डेरवा स्थित एनजीओ द्वारा संचालित गौशाला का निरीक्षण करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने और गायों की देखभाल सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

अधिकारियों को सख्त हिदायत

मण्डलायुक्त ने बैठक के दौरान कहा कि सभी मण्डलीय अधिकारी नियमित रूप से जिलों का भ्रमण कर योजनाओं की समीक्षा करें और जिलाधिकारियों से मिलकर प्रगति रिपोर्ट अनिवार्य रूप से साझा करें। इस समीक्षा बैठक में मण्डल के सभी जिलों के जिलाधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें: दुर्गापूजा पंडाल में करंट लगने से 10 वर्षीय मासूम की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

यह भी पढ़ें: प्रयागराज को बाल श्रम मुक्त बनाने का लक्ष्य, श्रम विभाग को मिली नई जिम्मेदारियां

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड के नाम से बनाई गईं फर्जी वेबसाइटें, ठगी की हो सकती है कोशिश, माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दर्ज कराया मुकदमा

Advertisment
prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment