Advertisment

Prayagraj News: सरदार@150 यूनिटी मार्च: 12 और 13 नवम्बर को प्रयागराज में निकलेगी भव्य पदयात्रा

मेरा युवा भारत प्रयागराज (पूर्व में नेहरू युवा केन्द्र) द्वारा सरदार@150 पदयात्रा/यूनिटी मार्च कार्यक्रम के तहत देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में दो दिवसीय भव्य पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा।

author-image
Abhishek Panday
run-for-unity-1540952181 (1)

प्रतिकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।मेरा युवा भारत प्रयागराज (पूर्व में नेहरू युवा केन्द्र) द्वारा सरदार@150 पदयात्रा/यूनिटी मार्च कार्यक्रम के तहत देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में दो दिवसीय भव्य पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन 12 और 13 नवम्बर 2025 को जनपद प्रयागराज में किया जाएगा।

सभी तैयारियां पूरी

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने पदयात्रा के सफल आयोजन हेतु सभी सम्बंधित विभागों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को उनके-अपने दायित्व समयबद्ध तरीके से निभाने के निर्देश देते हुए कहा कि यातायात व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध, चिकित्सा सुविधा, जलापूर्ति एवं स्वच्छता की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि यह पदयात्रा राष्ट्रीय एकता, सौहार्द और सरदार पटेल के आदर्शों के प्रसार का प्रतीक है, इसलिए सभी विभाग मिलकर इसे एक प्रेरणादायक आयोजन बनाएं। जिलाधिकारी ने स्वयं आयोजन की निगरानी करने एवं नियंत्रण कक्ष से पल-पल की स्थिति पर नजर रखने के निर्देश भी दिए हैं। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों, सामाजिक संस्थाओं एवं युवा संगठनों के प्रतिभागी शामिल होंगे। आयोजन समिति ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संकल्प को सशक्त करें।

पहला दिवस – 12 नवम्बर:

कार्यक्रम का शुभारम्भ अपरान्ह 3 बजे ललिता देवी मंदिर, मीरापुर से किया जाएगा। पदयात्रा का मार्ग क्रमशः खत्री पाठशाला, पजावा अतरसुइया चौराहा, रानी मंडी चौराहा, कोतवाली, लोकनाथ चौराहा, सुलाकी चौराहा, रामभवन चौराहा, नंदी कार्यालय, बड़ा चौराहा, छोटा चौराहा, लोहट्टी, आर्यकन्या चौराहा, कीडगंज पुलिस बूथ होते हुए मंसुरियन माई मंदिर पर समाप्त होगा। यात्रा के दौरान युवा कार्यकर्ता, विद्यार्थी और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एकता और राष्ट्र निर्माण का संदेश देंगे।

दूसरा दिवस – 13 नवम्बर:

दूसरे दिन की पदयात्रा मध्यान्ह 12 बजे लक्ष्मी टाकीज, कटरा से आरम्भ होगी। यह यात्रा आनंद भवन तिराहा, तिरंगा पार्क, अल्लापुर पानी की टंकी, हैजा हॉस्पिटल तिराहा, अलोपी मंदिर के सामने होते हुए सरदार पटेल संस्थान, अलोपीबाग पर समापन होगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: 19 नवम्बर को होगी 40 वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन, विजेताओं को मिलेंगे 9.75 लाख रुपये के पुरस्कार।

यह भी पढ़ें: Crime News: गुप्तकालीन पथरबंदी महादेव मंदिर में रहस्यमयी खुदाई, खजाने की अफवाह से मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: प्रयागराज में खाद्य विभाग में स्थानांतरण आदेशों की अनदेखी, कर्मचारियों को कार्यमुक्त न किए जाने पर कमिश्नर से शिकायत

Advertisment
Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment