/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/19/img-20250918-wa0033-2025-09-19-02-53-46.jpg)
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग के माननीय सदस्य रमेश चन्द्र कुण्डे ने गुरुवार को संगम सभागार में अफसरों के साथ बैठक ली। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग के माननीय सदस्य रमेश चन्द्र कुण्डे ने गुरुवार को संगम सभागार में जिले के विभिन्न विभागों की योजनाओं एवं अत्याचार उत्पीड़न प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार द्वारा संचालित किसी भी योजना का लाभ कोई भी पात्र व्यक्ति न छूटे। समाज कल्याण विभाग की योजनएं छात्रवृत्ति, दशमोत्तर छात्रवृत्ति, वृद्धावस्था पेंशन, सामूहिक विवाह, आश्रम पद्धति विद्यालय एवं राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि पात्रों को समय पर छात्रवृत्ति और अनुमन्य धनराशि उपलब्ध कराई जाए। उत्पीड़न प्रकरणों पर चर्चा करते हुए सदस्य ने लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने, पीड़ितों को अनुमन्य धनराशि समय से उपलब्ध कराने और थानों पर आने वाले गरीबों के साथ संवेदनशील व्यवहार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग अनुसूचित जाति/जनजाति से संबंधित मामलों की जांच समयबद्ध ढंग से पूरी करे।
आईईआरटी कैंपस छात्रावास का औचक निरीक्षण किया
आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा में उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी पात्रों के कार्ड बनना अनिवार्य है ताकि गरीबों को उपचार में कोई कठिनाई न हो। इसके साथ ही मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, ओडीओपी और विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर बल दिया। बैठक के बाद माननीय सदस्य ने आईईआरटी कैंपस छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं जिस पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विनीता सिंह, अपर जिलाधिकारी पूजा मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी राम शंकर पटेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी पर पाकिस्तान निर्मित वीडियो साझा करने के आरोपी की जमानत मंजूर
यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार बाइक खंभे से टकराई, चार युवकों की मौत
यह भी पढ़ें:प्रयागराज कमिश्नर को अब लखनऊ की जिम्मेदारी; सौम्या अग्रवाल होंगी नई कमिश्नर
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)