Advertisment

Prayagraj News: पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के कई प्रस्तावों को मंजूरी, पर्यटन विकास को लेकर कई अहम निर्णय

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक ली। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राज्य योजना एवं सहभागिता योजना के अंतर्गत प्राप्त प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई और अनुमोदन प्रदान किया गया।

author-image
Abhishak Panday
IMG-20251013-WA0019

जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक लेते जिलाधिकारी मनीष वर्मा। Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कैंप कार्यालय में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक ली। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राज्य योजना एवं सहभागिता योजना के अंतर्गत प्राप्त प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई और अनुमोदन प्रदान किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि भू-अभिलेख से संबंधित आवश्यक प्रपत्रों की कार्यवाही समयबद्ध रूप से समस्त उप जिलाधिकारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निषादराज पार्क के टेंडर की प्रक्रिया भी निर्धारित समय सीमा में पूरी कराई जाए। बैठक में भारद्वाज आश्रम कॉरिडोर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस चौकी स्थापित किए जाने के प्रस्ताव को परिषद द्वारा स्वीकृति दी गई। इस संबंध में संबंधित विभाग को शीघ्र पत्र प्रेषित किए जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए।

प्रयागराज के ऐतिहासिक पहचान को सशक्त बनाने की योजना

जिलाधिकारी ने कहा कि बेड एंड ब्रेकफास्ट और होमस्टे योजना के अंतर्गत प्राप्त प्रस्तावों की अग्निशमन विभाग, पुलिस और नगर निगम द्वारा परीक्षण कर, आवेदकों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित कर निस्तारण किया जाए, ताकि पर्यटन को बढ़ावा देने वाली इन योजनाओं का लाभ शीघ्र उपलब्ध कराया जा सके। परिषद की बैठक में प्रयागराज में पर्यटन विकास के लिए हेरिटेज सर्किट एवं धार्मिक सर्किट विकसित करने, प्रमुख पर्यटन स्थलों पर साइनेज बोर्ड स्थापित करने, तथा हेरिटेज वॉक जैसे आयोजनों के माध्यम से पर्यटकों को आकर्षित करने के निर्देश भी दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रयागराज की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान को सशक्त रूप में प्रस्तुत करना परिषद का प्रमुख उद्देश्य है। बैठक में परिषद के सदस्य आर.पी. सिंह बघेल, सी.एफ.ओ. सी.एन. शर्मा, ए.सी.पी. राजीव कुमार यादव, सहायक आयुक्त हैदर रजा, जिला क्रीड़ा अधिकारी देवी प्रसाद, पांडुलिपि अधिकारी एवं क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:  Prayagraj News: प्रयागराज में भी देख सकेंगे ब्लैक बक, ईको टूरिज्म क्षेत्र के रूप में विकसित करने की तैयारी

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: झूसी के हरिश्चंद्र शोध संस्थान परिसर में घुसा तेंदुआ, कुत्ते को मारने से इलाके में दहशत, सर्च ऑपरेशन जारी

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: दरियाबाद में फर्नीचर गोदाम में भीषण आग, कई दमकल गाड़ियां घंटों तक आग बुझाने में जुटीं

prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment