Advertisment

Prayagraj News: मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में तेजी, 93.82% मतदाताओं को वितरित हुए गणना प्रपत्र

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य प्रयागराज जनपद में तेज गति से चल रहा है।

author-image
Abhishek Panday
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य प्रयागराज जनपद में तेज गति से चल रहा है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 4 नवम्बर 2025 से मतदाताओं को गणना प्रपत्रों का वितरण बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा किया जा रहा है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा ने बताया कि 16 नवम्बर 2025 तक बीएलओ द्वारा जिले में कुल 93.82% मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण लोकतंत्र की आधारभूत प्रक्रिया है और इसे शत-प्रतिशत पूर्ण कराने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है।

4 दिसम्बर तक होगा गणना प्रपत्रों का संग्रह

निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुरूप बीएलओ द्वारा मतदाताओं से गणना प्रपत्रों के संग्रह का कार्य 4 दिसम्बर 2025 तक पूर्ण कराना निर्धारित है। इस दिशा में जिले में लगातार निगरानी और फॉलोअप किया जा रहा है, ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से छूटने न पाए।

विशेष अभियान में Digitization कार्य में तेजी

रविवार, 16 नवम्बर 2025 को जिले भर में विशेष अभियान चलाकर बीएलओ द्वारा मतदाताओं से प्राप्त गणना प्रपत्रों का बीएलओ ऐप के माध्यम से डिजिटाइजेशन का कार्य कराया गया। इस दौरान संबंधित निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी और सुपरवाइजर अपने-अपने क्षेत्र में मौजूद रहकर अभियान का निरीक्षण करते रहे। अपर जिलाधिकारी पूजा मिश्रा ने बताया कि विशेष अभियान दिवस पर सभी अधिकारियों ने बूथों पर पहुंचकर यह सुनिश्चित किया कि बीएलओ निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार गणना प्रपत्रों का संग्रह एवं डिजिटाइजेशन करें। उन्होंने कहा कि जिले में पुनरीक्षण कार्य को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा कराने के लिए सतत पर्यवेक्षण किया जा रहा है।

पात्र मतदाताओं से अपील

प्रशासन ने पात्र नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी कारण से उन्हें अभी तक गणना प्रपत्र प्राप्त नहीं हुआ है, तो वह अपने संबंधित बीएलओ से संपर्क कर प्रपत्र प्राप्त करें और निर्धारित समय में आवश्यक विवरण उपलब्ध कराएं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: थरवई में जमीन में दबी मिली किशोरी की लाश की हुई पहचान, 17 वर्षीय इंटर छात्रा थी मृतका

यह भी पढ़ें: Crime News: करोड़ों की सरकारी भूमि भी बेच डाली, माफिया अतीक के करीबी के भाई समेत छह पर एफआईआर

यह भी पढ़ें: Crime News: पति ने की चाकू से हत्या कर खुदकुशी का रूप देने की कोशिश की, पुलिस ने 24 घंटे में किया पर्दाफाश

Advertisment
prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment