Advertisment

Prayagraj News: करमा पैरामेडिकल कॉलेज में मान्यता को लेकर छात्रों का हंगामा: घंटों धरना, प्रबंधन पर गंभीर आरोप

प्रयागराज के दांदूपुर स्थित करमा पैरामेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने मान्यता को लेकर जमकर हंगामा किया। इंडियन नर्सिंग काउंसिल (INC) से मान्यता न होने का आरोप लगाते हुए छात्रों ने कॉलेज परिसर के मुख्य गेट पर धरना दिया ।

author-image
Abhishek Panday
IMG-20251119-WA0056

करमा पैरामेडिकल कॉलेज में मान्यता को लेकर छात्रों का हंगामा: घंटों धरना, प्रबंधन पर गंभीर आरोप। Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज के दांदूपुर स्थित करमा पैरामेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने मान्यता को लेकर जमकर हंगामा किया। इंडियन नर्सिंग काउंसिल (INC) से मान्यता न होने का आरोप लगाते हुए छात्रों ने कॉलेज परिसर के मुख्य गेट पर धरना दिया और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन के चलते परिसर में तनाव की स्थिति बनी रही। छात्रों ने बताया कि कॉलेज शुरू करते समय उन्हें बताया गया था कि संस्थान को INC से मान्यता प्राप्त है। कॉलेज परिसर में लगे बोर्ड पर भी यही उल्लेख किया गया है। लेकिन कई बार पूछने के बावजूद प्रबंधन मान्यता से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। छात्रों का आरोप है कि बिना मान्यता के दाखिला लेकर कॉलेज उनके भविष्य को अंधकार में धकेल रहा है।

विरोध में छात्र-छात्राएं मुख्य गेट पर धरने पर बैठे

प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि इससे पहले भी कई बार वे INC मान्यता की मांग कॉलेज प्रशासन के सामने रख चुके हैं, मगर हर बार आश्वासन देकर मामला टाल दिया गया। इसके बाद दोबारा जब छात्र उक्त दस्तावेज दिखाने पहुंचे, तो प्रबंधन स्पष्ट जवाब नहीं दे सका। इसके विरोध में छात्र-छात्राएं मुख्य गेट पर धरने पर बैठ गए और कहा कि अब केवल आश्वासन नहीं, बल्कि लिखित प्रमाण प्रस्तुत होने पर ही धरना समाप्त करेंगे। वहीं, कॉलेज प्रबंधक डॉ. एम. आई. खान ने छात्रों के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि संस्थान की मान्यता की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा हम लगातार INC से मान्यता के लिए प्रयासरत हैं। छात्रों से सिर्फ थोड़ा समय देने की अपील की गई है। जल्द ही कॉलेज को मान्यता मिल जाएगी। हालांकि प्रबंधन के समझाने के प्रयास विफल रहे और देर शाम तक छात्र धरने पर डटे रहे। कॉलेज परिसर में पुलिस बल भी तैनात किया गया ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। छात्रों का कहना है कि अगर जल्द ही मान्यता नहीं मिली तो वे बड़े स्तर पर आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे। मामले ने कॉलेज प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें: Crime News: प्रयागराज में अतिक्रमण हटवाने के दौरान बवाल, राजस्व विभाग की टीम पर पथराव, नायब तहसीलदार घायल

यह भी पढ़ें:  Prayagraj News: 40वीं अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन, 19 नवंबर को सुबह 6 बजे आनंद भवन से होगी भव्य शुरुआत

Advertisment

यह भी पढ़ें:High Court News: मोदीनगर बम ब्लास्ट मामला, पुलिस कबूलनामे को अस्वीकार्य मानते हुए हाई कोर्ट ने दोषसिद्ध मोहम्मद इलियास को बरी किया

prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment