/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/06/14_10_2022-14jml121_23139611-1-2025-10-06-08-27-19.webp)
स्वदेशी मेले की फाइल फोटो Photograph: (सोशल मीडिया)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।उद्योग एवं उद्यमिता विकास विभाग उत्तर प्रदेश व्यापार प्रोत्साहन प्राधिकरण के तत्वावधान में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 के अंतर्गत जनपद स्तर पर स्वदेशी मेला का भव्य आयोजन 9 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक किया जा रहा है। यह मेला प्रयागराज जनपद के भारत स्काउट एवं गाइड इंटर कॉलेज, ममफोर्डगंज परिसर में आयोजित होगा। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र प्रयागराज ने बताया कि मेले का उद्देश्य प्रदेश के स्थानीय उत्पादों और उद्यमियों को प्रोत्साहन देना है। इसमें प्रदेश के सभी जनपदों से उत्कृष्ट हस्तशिल्पी, उद्यमी और स्वदेशी उत्पाद निर्माता भाग लेंगे।
स्वदेशी उत्पादों को मिलेगा बढ़ावा
उन्होंने बताया कि मेला उद्योग विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग, हस्तशिल्प, एमएसएमई, युवा कल्याण, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण तथा कौशल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लोगों की सहभागिता से सजेगा। विशेष रूप से एक जनपद एक उत्पाद (ODOP), मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, माटी कला बोर्ड तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े उत्पादकों को अपनी प्रतिभा और उत्पाद प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। मेले में प्रदर्शन और विक्रय दोनों की व्यवस्था रहेगी, ताकि लोग स्थानीय उत्पादों को देखकर सीधे वहीं से खरीद सकें। इसके साथ ही प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें उत्कृष्ट कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से मेले का माहौल जीवंत बनाएंगे। प्रदर्शनी प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुली रहेगी। उपायुक्त उद्योग ने जनसामान्य से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मेले में भाग लेकर स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दें और आत्मनिर्भर भारत अभियान को सशक्त बनाएं। मेेले का आयोजन भारत स्काउट एवं गाइड इंटर कॉलेज परिसर में होगा आयोजन
यह भी पढ़ें: Prayagraj News: उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बोले, स्वरूपरानी चिकित्सालय को बनाया जाएगा अत्याधुनिक मेडिकल सेंटर
यह भी पढ़ें: Prayagraj News: रैंडम जांच में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर, जिलाधिकारी ने 17 अधिकारियों से करवाई जांच