/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/29/img-20251029-wa0018-2025-10-29-09-21-00.jpg)
सटीक और पारदर्शी मतदाता सूची के लिए जुटा प्रशासन, जिलाधिकारी ने की राजनीतिक दलों के साथ की बैठक। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में मंगलवार को संगम सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने की। बैठक में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण की प्रक्रिया आयोग के तय कार्यक्रम के अनुसार संचालित की जाएगी।
4 नवम्बर तक बूथ लेवल एजेंटों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश
उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से इस कार्य में सक्रिय सहयोग का अनुरोध किया। साथ ही कहा कि प्रत्येक दल अपने-अपने बूथ लेवल एजेंट (BLA)की नियुक्ति कर 4 नवम्बर 2025 तक उनकी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचक नामावली में किसी मतदाता के नाम, पते या अन्य विवरण में आपत्ति अथवा संशोधन के लिए बूथ लेवल एजेंट आवश्यक भूमिका निभाएंगे। उन्होंने राजनीतिक दलों से इस प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी तथा त्रुटिरहित बनाने के लिए रचनात्मक सुझाव देने का भी आह्वान किया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा सहित सभी राष्ट्रीय एवं राज्यीय दलों के पदाधिकारी, निर्वाचन से जुड़े अधिकारी और संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचक नामावलियों का यह विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, और इसमें सभी का सहयोग अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें: Crime News: रावेन्द्र पासी हत्याकांड का मुख्य आरोपी अली मुठभेड़ में गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम
यह भी पढ़ें: High Court News: भूमि अधिग्रहण बचाने के लिए जीडीए को तीन महीने में देना होगा नए कानून के तहत मुआवजा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us