/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/28/img-20250927-wa0025-2025-09-28-03-38-28.jpg)
अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में सोमवार को शहीद-ए-आजम भगत सिंह का जन्मदिवस समारोह पर मूर्ति पर माल्यार्पण करती कमिश्नर सौम्या अग्रवाल। साथ में मौजूद डीएम मनीष वर्मा। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में सोमवार को शहीद-ए-आजम भगत सिंह का जन्मदिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा सहित अन्य अतिथियों ने भगत सिंह एवं चन्द्रशेखर आजाद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर पुलिस गारद द्वारा 21 गन शॉट फायर की सलामी दी गई, वहीं पुलिस बैंड ने राष्ट्रगीत प्रस्तुत किया। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, संगीत और नाटकों की भावपूर्ण प्रस्तुतियां दीं। मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने कहा कि हमें स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए। प्रयागराज का हर कोना ऐतिहासिक महत्व से जुड़ा है, जिसे नई पीढ़ी तक पहुंचाना जरूरी है। उन्होंने बच्चों को ऐसे आयोजनों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
प्रत्येक शनिवार एवं रविवार पुलिस बैंड वादन का होगा आयोजन
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि भगत सिंह का पूरा जीवन देश के लिए समर्पित था। कम उम्र में हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूमने वाले वीर सपूत का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि घर-परिवार और समाज मजबूत होगा तो देश भी मजबूत बनेगा। कार्यक्रम में नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह, सिविल डिफेंस के सदस्य, स्मारक समिति के पदाधिकारी, विद्यालयों के अध्यापक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। जिलाधिकारी के आदेशानुसार अब प्रत्येक शनिवार एवं रविवार पुलिस बैंड वादन का आयोजन चंद्रशेखर आजाद पार्क गेट नंबर 3 पर सायंकाल काल 5:30 बजे किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: भाजपा विधायक हर्षवर्धन के चुनाव की वैधता याचिका पर विवादित बिंदु, सुनवाई 10अक्टूबर को
यह भी पढ़ें: अब्बास अंसारी गैंग के सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की एफआईआर रद
यह भी पढ़ें: डीप होल ब्लास्टिंग से दहला परवेजाबाद, मकान जमींदोज, एसडीएम ने पीड़ितों को ही धमकाया