Advertisment

Prayagraj News: जिलाधिकारी ने ट्रेनी आईएएस अफसरों से कहा फील्ड स्टडी करिये और जमीनी हकीकत समझिये

प्रयागराज कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी, मसूरी से आए 12 प्रशिक्षु प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

author-image
Abhishek Panday
IMG-20251109-WA0059

संगम सभागार में ट्रेनी आईएएस अधिकारियों को मैनेजमेंट की बारीकियां सिखाते डीएम मनीष वर्मा। Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी, मसूरी से आए 12 प्रशिक्षु प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जनपद स्तरीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की योजनाओं, कार्यप्रणाली और स्थानीय स्तर पर चल रही विकास परियोजनाओं की जानकारी साझा की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने प्रशिक्षु अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रयागराज जनपद ऐतिहासिक, धार्मिक एवं प्रशासनिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने प्रशिक्षु अधिकारियों को जनपद में चल रही विकास योजनाओं, जनकल्याणकारी कार्यक्रमों तथा प्रशासनिक नवाचारों की जानकारी दी। साथ ही अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे फील्ड भ्रमण के दौरान आम नागरिकों से संवाद स्थापित करें और योजनाओं के जमीनी प्रभाव का अध्ययन करें।

मौजूद अफसरों ने भी दिया मैनेजमेंट ज्ञान

मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने बताया कि प्रशिक्षु अधिकारियों को विकासखंड कोरांव, बहरिया एवं नगर पंचायत फूलपुर के क्षेत्र में फील्ड स्टडी के लिए भेजा जाएगा। वहां वे विभिन्न विकास योजनाओं, ग्राम्य विकास कार्यक्रमों, स्लम एरिया के हालात एवं सॉलिड और लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के संचालन की जानकारी प्राप्त करेंगे। बैठक में जनपद के सभी प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त स्वत रोजगार, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा एवं उपनिदेशक कृषि शामिल रहे। सभी अधिकारियों ने अपने विभागों से संबंधित योजनाओं जैसे मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, शिक्षा एवं रोजगार योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी। प्रशिक्षु अधिकारियों ने प्रशासनिक व्यवस्था, जनसहभागिता और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रक्रिया के प्रति रुचि दिखाई तथा अपने अनुभव साझा किए। जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार की फील्ड स्टडी न केवल प्रशिक्षण का महत्वपूर्ण हिस्सा है बल्कि इससे भावी प्रशासनिक अधिकारियों को जमीनी हकीकत समझने में भी मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: प्रयागराज में खाद्य विभाग में स्थानांतरण आदेशों की अनदेखी, कर्मचारियों को कार्यमुक्त न किए जाने पर कमिश्नर से शिकायत

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: 19 नवम्बर को होगी 40 वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन, विजेताओं को मिलेंगे 9.75 लाख रुपये के पुरस्कार

Advertisment

यह भी पढ़ें:  Crime News: गुप्तकालीन पथरबंदी महादेव मंदिर में रहस्यमयी खुदाई, खजाने की अफवाह से मचा हड़कंप

Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment