/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/24/img-20251124-wa0058-2025-11-24-20-44-42.jpg)
जिलाधिकारी ने मुण्डेरा मंडी स्थित ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का किया औचक निरीक्षण। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सोमवार को मुण्डेरा मंडी परिसर में स्थित ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा एवं संरक्षा से जुड़े सभी बिंदुओं का गहराई से अवलोकन करते हुए अधिकारियों को सतर्कता और पारदर्शिता के साथ सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वेयरहाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्य स्थिति की विस्तार से जांच की। उन्होंने रिकॉर्डिंग सिस्टम, कंट्रोल रूम की निगरानी व्यवस्था तथा कैमरों के कवरेज एरिया को भी परखा। जिलाधिकारी ने कहा कि वेयरहाउस जैसी संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कमी स्वीकार्य नहीं है।
सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की भी करी समीक्षा
उन्होंने वेयरहाउस के भीतर सुरक्षा मानकों ताले–चाबियों की व्यवस्था, डबल लॉक सिस्टम, बैरियर और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की स्थिति की भी समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि परिसर की साफ-सफाई, रोशनी, अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता तथा आवश्यक तकनीकी उपकरणों की नियमित जांच समय-समय पर होती रहनी चाहिए। उन्होंने मौजूद अधिकारियों को कहा कि वेयरहाउस से संबंधित समस्त अभिलेखों, प्रवेश-निकास रजिस्टर तथा सीसीटीवी फुटेज के रखरखाव में विशेष सावधानी बरती जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। निरीक्षण के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनिमेष वर्मा, सहायक निर्वाचन अधिकारी फूलचंद्र सहित निर्वाचन विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आगामी चुनावी कार्यों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा, निगरानी और ईवीएम-वीवीपैट के रखरखाव में उच्च स्तर की संवेदनशीलता बनाए रखने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें Crime News: नैनी सेंट्रल जेल में 73 वर्षीय सजायाफ्ता कैदी की संदिग्ध मौत, नहाते समय अचानक गिरे
यह भी पढ़ें Crime News: जिलाधिकारी बरेली के प्रयागराज आवास में सेंध, दोमंजिला भवन का ताला तोड़कर चोरी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)