Advertisment

Prayagraj News: लापरवाही पर सख्त हुए डीएम, यूपीसिडको के अधिशासी अभियंता का वेतन रोका, कई अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने संगम सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड एवं जनपद में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

author-image
Abhishek Panday
IMG-20251118-WA0027

लापरवाही पर सख्त हुए डीएम, यूपीसिडको के अधिशासी अभियंता का वेतन रोका, कई अधिकारियों से स्पष्टीकरण। Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने संगम सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड एवं जनपद में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में कई विभागों की धीमी प्रगति और अनियमितताओं पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई तथा जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

यूपीसिडको के अधिशासी अभियंता का वेतन रोका

बैठक में बिना सूचना अनुपस्थित रहने और कार्यों में लापरवाही बरतने पर डीएम ने यूपीसिडको के अधिशासी अभियंता का वेतन रोकने का आदेश दिया। सीएम डैशबोर्ड पर समाज कल्याण विभाग की पांच योजनाओं में खराब प्रगति मिलने पर जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता को अगली बैठक में तलब

शहरी क्षेत्रों में खराब बिजली आपूर्ति पर जब नोडल अधिकारी उपयुक्त जानकारी नहीं दे पाए, तो डीएम ने विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता को अगली समीक्षा बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए। इस दौरान डीएम ने सीएनडीएस-10 कार्यदायी संस्था द्वारा बनाए जा रहे समेकित विद्यालय के एक हिस्से में घटिया निर्माण पाए जाने पर जिलाधिकारी ने पूरे हिस्से को तोड़कर पुनः गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराने का निर्देश दिया।

सीटी स्कैन रिपोर्ट में देरी पर स्पष्टीकरण

2797 में से केवल 2790 सीटी स्कैन रिपोर्ट निर्धारित समय सीमा में उपलब्ध कराने पर डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी तथा कॉल्विन व बेली अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षकों से स्पष्टीकरण तलब किया। इस दौरान डीएम ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर खराब रैंकिंग वाले विभागों के अधिकारियों को डीएम ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदर्शन में सुधार न होने पर कड़ी कार्रवाई तय है। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को शत-प्रतिशत लाभ मिलना चाहिए। प्रगति में ढिलाई या उदासीनता किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं होगी।

Advertisment

सत्यापन रिपोर्ट न देने वालों से पूछताछ

जिन अधिकारियों ने अब तक निर्माण परियोजनाओं की सत्यापन रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराई, उनसे तत्काल स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए गए। जिन परियोजनाओं में समय विस्तार या अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता है, उनके लिए शीघ्र प्रस्ताव भेजने को कहा गया।

पीएम सूर्यघर योजना: कैम्प लगाकर व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश

डीएम ने पीएम सूर्यघर योजना में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए नेडा विभाग को वेन्डरों के माध्यम से कैंप लगाकर व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को ग्राम प्रधानों के माध्यम से अधिकाधिक सोलर कनेक्शन सुनिश्चित कराने और कुछ ग्रामों को ‘सोलर विलेज’ के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव तैयार करने को कहा।

आवास योजनाओं की धीमी प्रगति पर नाराजगी

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजनाओं की समीक्षा में कई अपूर्ण आवास पाए गए। डीएम ने सभी बीडीओ को स्थलीय निरीक्षण कर प्रगति रिपोर्ट भेजने तथा अपूर्ण आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। नए आवासों की स्वीकृति और पहली किश्त जारी करने में तेजी लाने को भी कहा।

Advertisment

फैमिली आईडी और फार्मर रजिस्ट्री में तेजी लाने के निर्देश

फैमिली आईडी निर्माण में खराब प्रगति पर डीएम ने जिला विकास अधिकारी को विशेष अभियान चलाकर इस माह के भीतर सभी आईडी तैयार कराने के निर्देश दिए। फार्मर रजिस्ट्री में तेज प्रगति के लिए जनसेवा केंद्रों, उचित दर दुकानों और विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने को कहा गया। इस दौरान डीएम ने पशुपालन विभाग को निर्देशित किया गया कि कोई भी आवारा गौवंश सड़क पर घूमता न मिले। सभी को गौसंरक्षण केंद्रों में शत-प्रतिशत सुरक्षित किया जाए।

अगली समीक्षा में ए श्रेणी में न आए तो कार्रवाई

जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि योजनाओं में निम्न श्रेणी का प्रदर्शन स्वीकार नहीं है। सभी विभाग अपने प्रदर्शन में सुधार लाएं, अन्यथा संबंधित अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने फीडिंग कार्य में ढिलाई न बरतने की हिदायत भी दी। बैठक में जिला विकास अधिकारी जी.पी. कुशवाहा, परियोजना निदेशक भूपेंद्र कुमार सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संतोष कुमार सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Crime News: थरवई में जमीन में दबी मिली किशोरी की लाश की हुई पहचान, 17 वर्षीय इंटर छात्रा थी मृतका

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: करोड़ों की सरकारी भूमि भी बेच डाली, माफिया अतीक के करीबी के भाई समेत छह पर एफआईआर

यह भी पढ़ें: Crime News: पति ने की चाकू से हत्या कर खुदकुशी का रूप देने की कोशिश की, पुलिस ने 24 घंटे में किया पर्दाफाश

prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment