/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/18/img-20250918-wa0024-2025-09-18-19-18-30.jpg)
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने गुरुवार को नवरात्रि, दुर्गापूजा एवं दशहरा पर्व को लेकर किया निरीक्षण। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने गुरुवार को नवरात्रि, दुर्गापूजा एवं दशहरा पर्व को सकुशल सम्पन्न कराए जाने को लेकर शहर के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कल्याणी देवी मंदिर, ललिता देवी मंदिर, पजावा रामलीला कमेटी अतरसुईया, पथरचट्टी रामलील कमेटी और रामबाग स्थित रामलीला कमेटी सहित अन्य स्थानों पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कमेटी के लाेगों से मुलाकात कर होने वाली समस्याओं के बारे में पूछा।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/18/img-20250918-wa0025-2025-09-18-19-20-42.jpg)
अव्यवस्थाओं को तत्काल सुधारने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान डीएम ने अधिकारियों को जर्जर विद्युत तारों को व्यवस्थित करने, सड़क और नालियों की मरम्मत, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय तथा साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम को स्ट्रीट लाइट, पेयजल, शौचालय और सफाई से जुड़े कार्यों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान ललिता देवी मंदिर के आसपास के लोगों ने कहा कि मंदिर के सामने से बाइक सवार तेली से बाइक दौड़ाते है। इसके लिए अगर वहां जम्पिंग बना दी जाए तो वाहनों की गति नियंत्रित रहेगी। जिसके बाद उन्होंने संबंधित अफसरों को वहां जम्पिंग बनाने के निर्देश भी दिए। इसी के साथ ही पीडब्ल्यूडी व नगर निगम के अधिकारियों को दल वाले मार्गों पर बने गड्ढों की मरम्मत और पेड़ों की छंटाई कराने का निर्देश दिया गया। वहीं, फायर ब्रिगेड को सभी पंडालों में अग्निशमन उपकरण, बालू रखने और संबंधित कर्मियों को प्रशिक्षण देने के आदेश दिए गए। इस अवसर पर एडीएम सिटी सत्यम मिश्र, अपर नगर आयुक्त दीपेन्द्र यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:प्रयागराज कमिश्नर को अब लखनऊ की जिम्मेदारी; सौम्या अग्रवाल होंगी नई कमिश्नर
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी पर पाकिस्तान निर्मित वीडियो साझा करने के आरोपी की जमानत मंजूर
यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार बाइक खंभे से टकराई, चार युवकों की मौत