/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/12/img-20251012-wa0035-2025-10-12-20-05-02.jpg)
परीक्षा के दौरान एक सेंटर पर सीसीटीवी की निगरानी चेक करते डीएम मनीष वर्मा। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा एवं सहायक वन संरक्षक एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा 2025 परीक्षा को सकुशल, सुचितापूर्ण एवं नकलविहीन तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने रविवार को नगर क्षेत्र के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेरीवाना मेकर गर्ल्स इंटर कॉलेज, भारत स्काउट एंड गाइड इंटर कॉलेज सहित कई परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता, परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति और अन्य मूलभूत सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि सभी परीक्षार्थियों को आवश्यक सुविधाएं समय से उपलब्ध कराई जाएं, ताकि परीक्षा के दौरान किसी को भी किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण, व्यवस्थित एवं नकलविहीन वातावरण में संपन्न होनी चाहिए। फिलहाल परीक्षा सकुशल संपन्न् हो गई।
परीक्षा के दौरान हुई सघन चेकिंग
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आयोग से निर्धारित टीम द्वारा अभ्यर्थियों की बायोमैट्रिक डाटा (फोटो एवं आइरिस स्कैन) कैप्चर करने की प्रक्रिया की भी जानकारी ली। उन्होंने टीम के सदस्यों को स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों पर कोई भी प्रतिबंधित वस्तु अंदर न ले जा सके, इसके लिए प्रवेश द्वार पर सघन चेकिंग सुनिश्चित की जाए। उन्होंने परीक्षा कक्षों और सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया तथा निगरानी व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापकों और ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सीसीटीवी कंट्रोल रूम से परीक्षा कक्षों की निरंतर मॉनिटरिंग की जाए, ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी की संभावना न रहे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अनुपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या की जानकारी भी ली और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि समस्त परीक्षा प्रक्रिया आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पारदर्शी ढंग से संचालित हो। फिलहाल परीक्षा के सकुशल संपन्न होने तक डीएम सभी सेंटरों को निगरानी के निर्देश देते रहे।
यह भी पढ़ें Crime News: पिकअप से 1 क्विंटल 76 किलो गांजा बरामद, उड़ीसा से गोरखपुर ले जाई जा रही थी खेप
यह भी पढ़ें Prayagraj News: प्रयागराज में भी देख सकेंगे ब्लैक बक, ईको टूरिज्म क्षेत्र के रूप में विकसित करने की तैयारी