Advertisment

Prayagraj News: रज्जू भैया विश्वविद्यालय का आठवां दीक्षांत समारोह सम्पन्न

प्रो0 राजेन्द्र सिंह ‘‘रज्जू भैया’’ विश्वविद्यालय प्रयागराज का आठवां दीक्षांत समारोह सोमवार को आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने किया।

author-image
Abhishak Panday
IMG-20250916-WA0002

रज्जू भैया विश्वविद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह के दौरान प्रशस्तिपत्र देती राज्यपाल आनंदीबेन पटेल। Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।प्रो0 राजेन्द्र सिंह ‘‘रज्जू भैया’’ विश्वविद्यालय प्रयागराज का आठवां दीक्षांत समारोह सोमवार को आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने किया। इस अवसर पर स्नातक, परास्नातक एवं व्यवसायिक शिक्षा पाठ्यक्रमों के कुल 92,109 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गईं। वहीं 191 विद्यार्थियों को पदक प्रदान किए गए। जिनमें 129 छात्राएं और 62 छात्र शामिल रहे।

IMG-20250916-WA0000
191 विद्यार्थियों को पदक प्रदान किए गए, 129 छात्राएं और 62 छात्र शामिल रहे। Photograph: (वाईबीएन)

 समारोह में राज्यपाल ने कहा कि शिक्षा, समर्पण और देशभक्ति की भावना से ही राष्ट्र सेवा की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने छात्रों से एक लक्ष्य निर्धारित कर कठिन परिश्रम से आगे बढ़ने का आह्वान किया। राज्यपाल ने विशेष रूप से उल्लेख किया कि बेटियां मेडल और डिग्री प्राप्त करने में बेटों से आगे हैं, जो नारी शक्ति के बढ़ते सामर्थ्य का प्रतीक है।

300 आंगनबाड़ी केन्द्रों को प्री-स्कूल किट किया वितरित

इस अवसर पर राज्यपाल ने 300 आंगनबाड़ी केन्द्रों को प्री-स्कूल किट वितरित कीं, प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र दिया। इसी के साथ राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेताओं को सम्मानित किया। उन्होंने विश्वविद्यालय की स्मारिका का विमोचन किया और अपने द्वारा लिखित पुस्तक ‘चुनौतियां हमें पसंद हैं’ समेत चार पुस्तकें भी प्रस्तुत कीं।

Advertisment
IMG-20250916-WA0001
92,109 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गई, 300 आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री स्कूल किट भी वितरित किया। Photograph: (वाईबीएन)

इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि प्रयागराज अनगिनत मनीषियों की भूमि है और यहां के युवाओं को ज्ञान, नैतिकता और सेवा की परंपरा से इस पावन धरती को समृद्ध करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज भारत विश्व को नेतृत्व दे रहा है और युवाओं की शक्ति संकल्प ले तो दुनिया बदल सकती है।

डिग्री केवल सम्मान नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है

समारोह में लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत्र, उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, राज्य मंत्री रजनी तिवारी सहित मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और कुलपति अखिलेश कुमार सिंह भी उपस्थित रहे। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय से 739 कॉलेज सम्बद्ध हैं और यहां 5 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। हाल ही में विश्वविद्यालय को नैक से ‘ए ग्रेड’ प्राप्त हुआ है। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने विद्यार्थियों को याद दिलाया कि डिग्री केवल सम्मान नहीं बल्कि जिम्मेदारी भी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा तभी सार्थक है जब वह समाज और राष्ट्रहित में उपयोगी हो।

Advertisment

यह भी पढ़ें:संभल मस्जिद सर्वे बवाल मामला, आरोपी जफर अली को राहत, उत्पीड़नात्मक कार्रवाई पर रोक

यह भी पढ़ें:लावारिश लाश की गुत्थी उलझी, गायब युवक के परिजनों ने डीएनए टेस्ट की उठाई मांग

यह भी पढ़ें: फर्जी कंपनी “रिचार्ज पे” का भंडाफोड़, ठगी गिरोह का आसिफ गिरफ्तार, सरगना कासिफ फरार

Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment