Advertisment

Prayagraj News: प्रभारी मंत्री ने अफसरों को चेताया, पारदर्शिता और जवाबदेही लाएं, विवादों का मौके पर निस्तारण करें

प्रयागराज सर्किट हाउस सभागार में प्रभारी मंत्री जनपद प्रयागराज एवं जल शक्ति विभाग के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सांसद, विधायक सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया।

author-image
Abhishak Panday
IMG-20251004-WA0013

सर्किट हाउस में अफसरों के साथ समीक्षा करते प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह। Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज सर्किट हाउस सभागार में प्रभारी मंत्री जनपद प्रयागराज एवं जल शक्ति विभाग के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कैबिनेट मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी, सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में प्रभारी मंत्री ने विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि तहसीलों और थानों में कार्यप्रणाली में गुणात्मक सुधार लाया जाए तथा हर स्तर पर पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित हो।

जमीन से जुड़े विवाद व दाखिल-खारिज पर विशेष जोर

मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जमीन से जुड़े विवादों धारा-24 और दाखिल-खारिज से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण निर्धारित समयसीमा में हर हाल में किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि छोटे से छोटे विवाद को भी प्राथमिकता से मौके पर जाकर निस्तारित किया जाए ताकि आमजन को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े। शिकायत वाले लेखपालों को चिन्हित कर उनके कार्यक्षेत्र में परिवर्तन करने के भी निर्देश दिए गए।

खाद की उपलब्धता पर विशेष निगरानी

उन्होंने रबी व आलू की फसल की बुआई को देखते हुए प्रभारी मंत्री ने किसानों को डीएपी व अन्य उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि आवश्यकता से अधिक खाद का स्टॉक करने वालों पर सख्त निगरानी रखी जाए। साथ ही किसानों को यह भरोसा दिलाया जाए कि खाद की कोई कमी नहीं है और उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में बनी रहेगी।

कानून व्यवस्था पर सख्त निर्देश

कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने पुलिस आयुक्त को निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा संज्ञान में लाए गए प्रकरणों पर तत्काल और नियमानुसार कार्यवाही की जाए। ड्रोन की उड़ान पर प्रभावी मॉनीटरिंग करते हुए अफवाहों पर रोक लगाने तथा चोरी जैसी घटनाओं में एफआईआर दर्ज कर अपराधियों पर अंकुश लगाने के आदेश भी दिए। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों पर भी सख्त निगरानी रखने को कहा।

Advertisment

विद्युत व्यवस्था और मिशन शक्ति कार्यक्रम

विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री स्वतंत्र देव ने बिजली व्यवस्था को सुचारू रखने, बिलिंग संबंधी शिकायतों का निस्तारण करने और खराब ट्रांसफार्मरों को समय से बदलवाने के निर्देश दिए। मिशन शक्ति अभियान के तहत शहरी क्षेत्र में एक थाने को पूर्णत: महिला थाने के रूप में विकसित करने के सुझाव पर उन्होंने सकारात्मक रुख दिखाते हुए आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।

एचपीवी टीकाकरण अभियान पर प्रसन्नता

महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए चलाए जा रहे एचपीवी टीकाकरण अभियान पर पर स्वतंत्र देव ने प्रसन्नता व्यक्त की और अभियान को और प्रभावी रूप से लागू करने के निर्देश दिए।

बैठक में मौजूद रहे जनप्रतिनिधि व अधिकारी

बैठक में सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वी.के. सिंह, विधायक फाफामऊ गुरु प्रसाद मौर्य, विधायक फूलपुर दीपक पटेल, विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद, विधायक कोरांव राजमणि कोल, विधान परिषद सदस्य के.पी. श्रीवास्तव, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, गंगापार अध्यक्ष निर्मला पासवान सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। वहीं प्रशासन की ओर से पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, अपर पुलिस आयुक्त डॉ. अजय पाल शर्मा, पीडीए उपाध्यक्ष अमित पाल शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें: अतीक के बेटे अली का जेल के अंदर का वीडियो वायरल, सेवानिवृत्त आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने की जांच की मांग

यह भी पढ़ें: एडीएम सिटी के अर्दली पर हमले का मामला, नौ आरोपी नामजद, सात धाराओं में मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें: प्रयागराज में मुठभेड़ के बाद दो चेन स्नैचर गिरफ्तार, तमंचा-कारतूस और नकदी बरामद

Advertisment
Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment