/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/06/img-20251106-wa0010-2025-11-06-19-06-42.jpg)
प्रयागराज सर्किट हाउस में पीड़ित महिला की सुनवाई करती महिला आयोग की सदस्य गीता विश्वकर्मा। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता विश्वकर्मा ने गुरुवार को सर्किट हाउस सभागार में आयोजित महिला जनसुनवाई में जिले की पीड़ित महिलाओं की समस्याएं सुनीं। जनसुनवाई में कुल 6 प्रकरण प्रस्तुत हुए, जिनमें घरेलू हिंसा, पुलिस व राजस्व संबंधी विवाद, साइबर अपराध और अवैध कब्जे जैसी शिकायतें शामिल थीं। सदस्य ने सभी प्रकरणों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला आयोग पीड़ित महिलाओं की आवाज को सुनेगा और उन्हें न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि थानों में आने वाले छोटे प्रकरणों का निस्तारण थाने स्तर पर ही सुनिश्चित करें ताकि पीड़ित महिलाओं को न्यायालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।
महिलाओं की शिकायतों को लंबित न रखें
सदस्य गीता विश्वकर्मा ने अधिकारियों से कहा कि थाने में पहुंचने वाली हर महिला शिकायत को संवेदनशीलता और गंभीरता से सुना जाए तथा शिकायतकर्ता को संतुष्ट करने हेतु प्रभावी कार्रवाई की जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी स्तर पर शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि महिला आयोग द्वारा आयोजित जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों की नियमित मॉनिटरिंग आयोग स्तर से की जाती है, इसलिए किसी भी शिकायत को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए। इस अवसर पर एसडीएम सदर अभिषेक सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सर्वजीत सिंह सहित पुलिस, राजस्व और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
सुनवाई में उठे प्रमुख प्रकरण
- कल्लो देवी निवासी बालू मंडी, करैलाबाग ने अपनी भूमिधरी गाटा संख्या 201 पर अतिक्रमण की शिकायत की। इस पर सदस्य ने एसडीएम सदर और एसीपी अतरसुइया को संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
- प्रियंका पुरवार निवासी मुट्ठीगंज, ने अपने भाई और परिवारजनों द्वारा मानसिक एवं शारीरिक उत्पीड़न की शिकायत की। इस पर एसीपी अतरसुइया को जांच कर विधि अनुसार कार्रवाई करने के आदेश दिए गए।
- अनुराधा सिंह निवासी सिविल लाइंस, ने एक व्यक्ति द्वारा लगातार परेशान करने और जानमाल का खतरा बताए जाने की शिकायत की। इस पर एसीपी सिविल लाइंस को तत्परता से जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया।
- बुशरा रहमान निवासी अतरसुइया, ने ठगी के एक मामले में आरोपितों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। इस पर भी एसीपी अतरसुइया को उचित कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़ें: Prayagraj News: देव दीपावली पर प्रयागराज में भव्य आयोजन, दस लाख दीपों से जगमगाया संगम
यह भी पढ़ें: High Court News: जमानत आदेश के बाद कोई कैदी एक दिन भी जेल में न रहे, हाईकोर्ट
यह भी पढ़ें: Crime News: 15 वर्षीय दिव्यांग किशोरी की गला रेतकर हत्या, खेत के किनारे मिला शव
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us