Advertisment

Prayagraj News: ओमान से मोबाइल पर भेजा तीन तलाक, करेली की गौसिया ने पति समेत चार पर कराया मुकदमा दर्ज

प्रयागराज के करेली की रहने वाली गौसिया खान को उसके पति ने मोबाइल पर वाट्सएप मैसेज के जरिए तीन तलाक देकर रिश्ता तोड़ लिया। पीड़िता ने इस संबंध में करेली थाने में पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।

author-image
Abhishek Panday
13_12_2024-thane_teen_talaq_case_23847688 (1)

प्रतिकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।प्रयागराज के करेली की रहने वाली गौसिया खान को उसके पति ने मोबाइल पर वाट्सएप मैसेज के जरिए तीन तलाक देकर रिश्ता तोड़ लिया। पीड़िता ने इस संबंध में करेली थाने में पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के साथ निकाहनामा, तलाकनामा और अन्य दस्तावेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। गौसिया खान निवासी करेली का निकाह 5 दिसंबर 2024 को राजस्थान के झुंझुनू जिले के मोहम्मद मुस्लिम कुरैशी से मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति कम दहेज मिलने को लेकर नाराज रहने लगा और आए दिन गाली-गलौज व मारपीट करता था। गौसिया के मुताबिक, ससुराल में जेठ गुलाम नबी, जेठानी साबरा और भतीजा सुहैल भी उसके साथ दुर्व्यवहार करते थे। उसे घर के कामकाज में नौकरों की तरह व्यवहार किया जाता था।

ओमान जाकर दी धमकी, विरोध पर ससुरालियाें ने निकाला

जनवरी 2025 में पति मोहम्मद मुस्लिम कुरैशी नौकरी के सिलसिले में ओमान चला गया, जिसके बाद स्थिति और बिगड़ गई। गौसिया ने बताया कि ससुरालवालों का अत्याचार बढ़ गया और पति भी फोन पर धमकी देने लगा। विरोध करने पर 22 मार्च को उसे घर से निकाल दिया गया। बेघर हुई गौसिया कुछ दिन रिश्तेदारों के यहां रही और फिर मई में प्रयागराज लौट आई। इसी बीच एक महीने बाद ओमान में रह रहे पति ने मोबाइल पर तलाक, तलाक, तलाक लिखकर संदेश भेजा और सारे रिश्ते खत्म कर दिए। गौसिया ने आरोप लगाया कि पति ने न तो खर्चा भेजा और न ही किसी तरह का हालचाल पूछा। पीड़िता ने करेली थाने में पति मोहम्मद मुस्लिम कुरैशी, जेठ गुलाम नबी, जेठानी साबरा और भतीजे सुहैल के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा और तीन तलाक अधिनियम के तहत तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी करेली के अनुसार, मामले की विवेचना की जा रही है। आवश्यक दस्तावेजों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Crime News: 15 वर्षीय दिव्यांग किशोरी की गला रेतकर हत्या, खेत के किनारे मिला शव

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: देव दीपावली पर प्रयागराज में भव्य आयोजन, दस लाख दीपों से जगमगाया संगम

Advertisment

यह भी पढ़ें: High Court News: जमानत आदेश के बाद कोई कैदी एक दिन भी जेल में न रहे, हाईकोर्ट

Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment