Advertisment

Prayagraj News : आईजीआरएस प्रकरणों में लापरवाही पर दो लेखपाल पर गाज

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने प्रशासनिक सख्ती दिखाते हुए तहसील मेजा के लेखपाल कमला प्रसाद पाण्डेय एवं धवल पाण्डेय को कार्यों में लापरवाही बरतने पर जनपद मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया।

author-image
Abhishak Panday
22

प्रयागराज जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने की लेखपालों पर कार्रवाई। Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवादाता।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने प्रशासनिक सख्ती दिखाते हुए तहसील मेजा के लेखपाल कमला प्रसाद पाण्डेय एवं धवल पाण्डेय को कार्यों में लापरवाही बरतने पर जनपद मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने आईजीआरएस प्रकरणों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में रुचि नहीं ली और शासकीय दायित्वों के प्रति उदासीनता बरती। डीएम ने मुख्य राजस्व अधिकारी को निर्देशित किया है कि इनके विरुद्ध अग्रेत्तर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

डीएम ने दी चेतावनी लापवाही बर्दाश्त नहीं

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि आईजीआरएस से संबंधित किसी भी प्रकरण में लापरवाही या उदासीनता कतई बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिकायतों के निस्तारण में देरी, गुणवत्ता में कमी या नकारात्मक फीडबैक की स्थिति में संबंधित अधिकारी या कर्मचारी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी आईजीआरएस से जुड़ी शिकायतों का निस्तारण तय समयसीमा में पूरी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ करें, ताकि आमजन को त्वरित और न्यायसंगत समाधान मिल सके।

आईजीआरएस शिकायत में प्रयागराज फिसड्डी

बता दें कि आईजीआरएस शिकायत निस्तारण में प्रयागराज लगातार फिसड्डी रहा है। शिकायत निस्तारण में प्रयागराज लगातार 70वें पायदान से भी नीचे रहा है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आईजीआरएस शिकायत निस्तारण को लेकर गंभीर है। प्रयागराज जिले के लगातार फिसड्डी होने को लेकर वह कई बार नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। बावजूद इसके निस्तारण को लेकर लेखपाल लापरवाह साबित हो रहे हैं। जिसके चलते डीएम ने यह कार्रवाई की है।

लापरवाहीं पर 16 लेखपाल हुए थे निलंबित

आईजीआरएस पोर्टल के जरिए निस्तारित होने वाली जन शिकायतों के आधार पर सरकार जिलों की रैकिंग तय करती है। जिन जिलों की रैंकिंग सबसे अच्छी होती है वहां का काम ही सबसे अच्छा माना जाता है। दूसरी तरफ जिसे जिले की रैकिंग जितनी कम होती है वहां का काम उतना ही फिसड्डी मान लिया जाता है। पिछले बार भी जब जिला फिसड्डी साबित हुआ था तो जांच के बाद लापरही बरतने वाले 16 लेखपालों को निलंबित किया गया था।

Advertisment

यह भी पढ़ें :Prayagraj News : प्रयागराज के हाईवाें पर संकट से घिरा ‘सफर’

यह भी पढ़ें :Prayagraj News : अंदावा में होगा गणपति विसर्जन, डीएम ने देखी व्यवस्था

यह भी पढ़ें :Prayagraj News : मंत्री से नियुक्तिपत्र पाकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के खिले चेहरे

Advertisment

up news | yogi up news today | up news live today live | up news in hindi | up news breaking | up news hindi | up news update | UP news 2025

Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment