/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/04/love-trap-sexual-exploitation-2025-09-04-08-54-30.jpg)
फाइल फोटो।
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। मां के साथ बकरी चराने गई 4 साल की मासूम के साथ किशोर ने मौका पाकर दुष्कर्म कर डाला। बेटी का हालत देख जब महिला को पता चला तो उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों आरोपित नाबालिग की तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला। जिसके बाद परिजन बच्ची को पुलिस के पास लेकर गए। जिसके बाद पुलिस ने उसे मेडिकल के लिए भेजा। फिलहाल परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू करते हुए आरोपित नाबालिग की तलाश शुरू दी है।
भरोसे का कर दिया कत्ल
घूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला गुरुवार को अपनी 4 साल की बेटी को लेकर यमुना किनारे बकरी चराने के लिए गई थी। उसके साथ पड़ोस में रहने वाला 14 वर्षीय किशोर भी बकरी चरा रहा था। महिला ने बताया कि उसने उसकी बेटी को अपनी गोदी में लेकर खिलाने शुरू कर दिया। इसी बीच उसकी बकरियां चरते-चरते दूर निकल गई। वह अपनी बकरियों को वापस लाने के लिए मासूम को किशोर के पास छोड़कर चली गई। जब वह लौट कर आई तो देखा उसकी बेटी और किशोर दोनों वहां नहीं दिखे। उसने अपनी बेटी को खोजना शुरू कर दिया। कुछ दूर पर देखा की झाड़ियों में उसकी बेटी लहूलुहान हालत में पड़ी थी।
वह बेटी को उठाकर अपने घर गई और परिजनों को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद परिजन बच्ची को लेकर घूरपुर थाने पर पहुंचे। जहां आरोपित किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। पुलिस ने बच्ची को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसरा भेजा। थाना प्रभारी घूरपुर दिनेश सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है, आरोपित को तलाश जा रहा है। बच्ची की मां ने कहा कि वह बहुत भरोसे के साथ मासूम को छोड़कर गई थी, लेकिन नाबालिग ने उसके भरोसे का कत्ल कर दिया।
यह भी पढ़ें :Prayagraj News : प्रयागराज के हाईवाें पर संकट से घिरा ‘सफर’
यह भी पढ़ें :Prayagraj News : अंदावा में होगा गणपति विसर्जन, डीएम ने देखी व्यवस्था
यह भी पढ़ें :Prayagraj News : मंत्री से नियुक्तिपत्र पाकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के खिले चेहरे