Advertisment

Prayagraj News: मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने उठाए विकास और जनसमस्याओं से जुड़े मुद्दे

सर्किट हाउस के सभागार में बुधवार को जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में जिला प्रशासनिक समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।

author-image
Abhishek Panday
IMG-20251120-WA0000

मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधि और अफसर। Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। सर्किट हाउस के सभागार में बुधवार को जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में जिला प्रशासनिक समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों के साथ वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी जनसमस्याओं, विकास कार्यों एवं लंबित परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

क्षेत्र की समस्याओं से कराया मंत्री को अवगत 

बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की प्रमुख समस्याओं और आवश्यक विकास कार्यों को विस्तार से रखा। इनमें हण्डिया–मऊआइमा मार्ग पर रोड लाइटों की खराब स्थिति, नगर निगम के विस्तारित क्षेत्रों में भवन नक्शा संबंधी जागरूकता, मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में गति लाने, झूंसी समेत कई क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण व जमीन कब्जों को हटाने, जगराम चौराहे से लक्ष्मी चौराहे तक नई सीवर लाइन एवं सड़क चौड़ीकरण, जल जीवन मिशन के तहत पुरानी टंकियों को पुनः संचालित कराने, तेलियरगंज से द्रोपदी घाट तक रिवर फ्रंट रोड के शेष काम को पूरा कराने, फौव्वारा चौराहे के सौंदर्यीकरण, मलाकहरहर से लालगोपालगंज तक एनएचआई द्वारा निर्मित सड़क पर अधूरी नालियों को पूरा करने, सोरांव में बड़े स्टेडियम के निर्माण, कोरांव क्षेत्र की खराब सड़कों की मरम्मत, तथा किसानों के लिए धान क्रय केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कराने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल रहे। इन सभी बिंदुओं पर प्रभारी मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह ने संबंधित विभागों को तत्परता और गंभीरता के साथ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता से जुड़े मुद्दों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी कार्य नियमानुसार समयबद्ध रूप से पूरे किए जाएँ।

अफसर और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद 

बैठक में उपस्थित पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, अपर पुलिस आयुक्त अजय पाल शर्मा, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ऋषिराज, नगर आयुक्त सीलम साई तेजा तथा पीडीए सचिव अजीत सिंह ने मंत्री एवं जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि सभी उठाए गए मुद्दों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में प्रमुख रूप से फूलपुर सांसद प्रवीण पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वी.के. सिंह, महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी, विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्य, विधायक कोरांव राजमणि कोल, विधायक फूलपुर दीपक पटेल, विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन वाजपेयी, विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी एवं डॉ. के.पी. श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता, गंगापार अध्यक्ष निर्मला पासवान तथा यमुनापार अध्यक्ष राजेश शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक को जिले के विकास और जनसमस्याओं के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे आने वाले समय में कई लंबित कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: Crime News: प्रयागराज में अतिक्रमण हटवाने के दौरान बवाल, राजस्व विभाग की टीम पर पथराव, नायब तहसीलदार घायल

Advertisment

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: 40वीं अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन, 19 नवंबर को सुबह 6 बजे आनंद भवन से होगी भव्य शुरुआत

यह भी पढ़ें:High Court News: मोदीनगर बम ब्लास्ट मामला, पुलिस कबूलनामे को अस्वीकार्य मानते हुए हाई कोर्ट ने दोषसिद्ध मोहम्मद इलियास को बरी किया

prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment