/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/10/1003007133-2025-11-10-12-38-13.jpg)
रामपुर आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत करते पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने शंकरपुर स्थित अपने आवास पर प्रमुख पदाधिकारियों के साथ विभिन्न संगठनात्मक पहलू , SIR एवं आगामी चुनाव के संबंध में चर्चा और पत्रकारों से बात चीत में बिहार चुनाव में कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों द्वारा मतदान में घपले और गड़बड़ी के आरोपों पर कड़ा प्रहार और कटाक्ष किया। कहा कि कुछ पार्टियां का वोट का ठिकाना नहीं, विक्ट्री की ठिठौली में लगी हैं और बिना जनादेश के जागीरदारी की जंग में जुटी हैं।
नक़वी ने कहा कि घमंडियां घरानों के घोंचू घनचक्करों की यही धारा प्रवाह धूर्धता उन्हें धूल धूसित कर रही है। नक़वी ने कहा कि सत्ता लोलुप सामंती सुल्तानों का सुरूर और गुरूर उनको चकनाचूर कर रहा है। उन्होंने कहा कि वोट चोरी की पिटी पटकथा पर सत्ता लोलुप सामंती सुल्तानों का टशन टाय टाय फिश होगा।शानदार जनतंत्र को शरारत पूर्ण परिवार तंत्र का बंधन बनाने की साजिशी सोंच का सूपड़ा साफ़ हो गा
नक़वी ने कहा कि डायनेस्टी के डिफॉल्टर डापोरशंखों की बकवास बहादुरी उनकी लुटिया डूबो रही है। नक़वी ने कहा कि साजिशी षड्यंत्र से संवैधानिक जनतंत्र को बदनाम करने में लगी सामंती सूरमाओं का सुल्तानी सिंडिकेट का जनाधार वेंटिलेटर पर है पर अहंकार एक्सिलेटर पर है, बिहार चुनाव रिज़ल्ट के बाद विपक्ष के वोट चोरी की कहानी जल्द वोट डाके का फ़साना बनने वाला है, विपक्ष को जीत के ग्लैमर हार के ग्रेस को स्वीकार करना चाहिए।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, भाजपा जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी, जागेश्वर दयाल दीक्षित, कपिल आर्य, मोहन लोधी, संजय चौधरी, मुन्नी देवी गंगवार, टेकचंद गंगवार, खलील अहमद, रिजवान अहमद, सोनू लोधी, ओम प्रकाश सैनी, वसीम खान, राजू खान, शांति स्वरूप, चमन मौर्य, बशीर अहमद आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: शिक्षा से ही तुरैहा समाज का पिछड़ापन हो सकता है, इसलिए शिक्षित बनो
Rampur News: जनपद में ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण को 49 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाए, चेतावनी जारी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us