Advertisment

Mango Festival in Rampur: एक तरफ आमों की 18 वैराइटी का छका स्वाद दूसरी तरफ आधी रात तक खिलखिलाहटों से गूंजती रही महफिल

रामपुर में सांस्कृतिक प्रेरणा मंच ने अपने सालाना आयोजन आम महोत्सव को धूमधाम से मनाया। देश की 18 वैराइटी के आम का स्वाद यहां लोगों ने छका और सांस्कृतिक संध्या के मंच पर आधी रात से हास्य व्यंग्य का लुत्फ उठाया। तरह-तरह के व्यंजनों का स्वाद भी लिया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

आम महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम करके दर्शकों का मनोरंजन करते कलाकार। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। सांस्कृतिक प्रेरणा मंच की ओर से आम महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। रामपुर का यह सालाना आयोजन इस बार कुछ खास रहा। 18 वैराइटी के आम इस महोत्सव में मौजूद रहे जिनका सभी ने स्वाद छका। इसके अलावा सांस्कृतिक मंच पर हास्य और व्यंग्य का आयोजन चलता रहा। कलाकारों ने आधी रात तक लोगों को खूब गुदगुदाया। 

सांस्कृतिक प्रेरणा मंच शहर की ऐसी संस्था है जोकि हमें रामपुर की संस्कृति और सभ्यता को जीवंत बनाए रखती है। सालभा जितने भी आयोजन प्रेरणा मंच की ओर से होते हैं उनमें अपनी संस्कृति की सजीवता बनी रहती है। आम महोत्सव भी एक ऐसा आयोजन है जिसे जुलाई के पहले सप्ताह में किया जाता है। सोमवार शाम रंगोली मंडप में आम महोत्सव हुआ। आम महोत्सव में करीब 18 तरह की आम की वैराइटी खाने के लिए रखी गईं। आम के साथ ही जामुन और भुट्टा, घुइयां के पत्ते के पतौड़ा भी स्वादिष्ट व्यंजन के रूप में मौजूद थे। जिसका उपस्थित जनों ने स्वाद छका। सांस्कृतिक मंच पर कलाकारों ने ऐसी प्रस्तुतियां दीं जिनसे दर्शक खूब खिलखिलाए। बीच में गीत और संगीत की महफिल भी सजती रही। गाने बजाने के शौकीन दर्शकों ने भी मंच पर अपनी प्रस्तुति देकर कला का प्रदर्शन किया। कलाकारों ने हास्य से जुड़े नाटक और प्रतिगिताएं भी कराईं जिसमें पुरस्कार भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रेरणा मंच के सुभाष नंदा, धनंजय पाठक, वीरेंद्र गर्ग, मनोज गर्ग, राजीव सिंघल, महेश जुनेजा, संजय पाठक, राजीव मांगलिक, ललित अग्रवाल, आरके जैन, गिरिराज शरण अग्रवाल, अमित मेंदीरत्ता, जुगेश अरोरा, सुमित अग्रवाल, नवनीत गुप्ता, सतेंद्र भटनागर, गोविंद पांडेय, सुनील गोयल सोनी ताऊ, सोनू जिंदल आदि विशेष तौर पर मौजूद रहे। 

रामपुर
आम महोत्सव में गीत प्रस्तुत करते गायक। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

आम की यह वैराइटी रहीं महोत्सव में शामिल

लंगड़ा, दशहरी, कलमी, चौंसा, सुर्खा, लाली, मुंबई, अलफांसो आदि के साथ ही जामुन भी महोत्सव में रखे गए। भुट्टा भी मसाले के साथ था। ठंडाई भी गजब ढाह रही थी। शिकंजी और साथ में घुइया के पत्तों के पतौड़ा का स्वाद लोगों को खूब पसंद आया। बाद शुद्ध भारतीय व्यंजनों के साथ सात्विक भोजन का भी लोगों ने आनंद लिया।

1100 क्विटल आम और एक क्विंटल जामुन 

Advertisment

आम महोत्सव में केवल आम ही नहीं जामुन भी थे। सालाना होने वाले इस महोत्सव में करीब 1100 क्विटल आम और एक क्विंटल जामुन की खपत होती है। आयोजकों का कहना है कि आयोजन में शहर के सभी प्रमुख लोगों के साथ ही क्लब के परिवारों को आमंत्रित किया जाता है। यह आयोजन आपसी प्रेम सद्भाव और समरसता का प्रतीक है, सभी जाति धर्म के लोग एक साथ आम का स्वाद लेते हैं और उत्सव का आनंद उठाते हैं। 

रामपुर
आम महोत्सव में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम देखते लोग। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: भारी बारिश से रामपुर जिले में आफत, शहर के अधिकांश मोहल्लों में जलभराव, घरों में घुसा पानी

Advertisment

Rampur News: रामपुर शहर में घर और स्कूलों में भरा बारिश का पानी, चेयरमैन सभासद घरों से नहीं निकले

Rampur News: रामपुर में भारी बारिश से दीवार गिरी, कई वाहन क्षतिग्रस्त, पूरे शहर में पानी का जमाव होने से हाहाकार

Rampur News: रेलवे की करोड़ों रुपये की जमीन पर थी व्यापारी नेता की नजर, प्रशासन ने कर दिए मंसूबे ध्वस्त

Advertisment
Advertisment