Advertisment

Rampur Crime News: महिला की मौत का नहीं खुला राज, पुलिस कर रही लगातार पूछताछ

रामपुर में थाना गंज क्षेत्र के मुहल्ला घेर कलंदर खां में दो दिन पूर्व हुई महिला की मौत का राज पुलिस अभी नहीं खोल सकी है। हत्या है या कुछ और कोई पता नहीं चलने की वजह से लगातार पूछताछ की जा रही है।

author-image
Akhilesh Sharma
एडिट
रामपुर

मृतक कैसर जहां Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। महिला की मौत के मामले में पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। इस मामले पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामलों को वर्कआउट किया जाएगा। 
थाना गंज का मोहल्ला घेर कलंदर खा में स्व. बाबर खान की पत्नी केसर जहां उम्र 65 वर्ष का शव  शुक्रवार की सुबह 8 बजे घर में शव मिला था। घर में शो मिलने से आसपास के लोगों और पुलिस विभाग के अधिकारियों में खलबली मच गई थी। आनन फानन में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। केसर जहां के गले पर निशान थे ऐसे में पुलिस अधिकारियों की माने तो पुलिस हत्या होने से इनकार नहीं कर रही है। केसर जहां का मायका अमरोहा का है उनके पति बाबर खान का निधन वर्ष 2020 में हो गया है तब से यह पति के हिस्से में बने मकान में अकेली रहती थी जबकि दूसरे हिस्से में जेठ और देवर रहते थे। फिलहाल पुलिस इन सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है। थानेगंज के इंस्पेक्टर पवन कुमार शर्मा ने बताया कि हत्या के मामले में पुलिस की ओर से जांच की जा रही है इस मामले में अभी तक 10 से 15 लोगों को जानकारी के लिए बुलाया जा चुका है।

Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: टैक्स बार एसोसिएशन रामपुर की कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित, कृष्ण मोहन टंडन अध्यक्ष, चेतपाल सिंह बने

Special Report: रामपुर का टांडा बन रहा सोना तस्करों का गढ़, हर साल करीब पांच सौ करोड़ का सोना पेट में छिपाकर लाते हैं तस्कर

Advertisment

रामपुर न्यूजः मोहम्मद नासिर हुसैन जिला उपाध्यक्ष, मोहम्मद हारुन खान को बनाया भाकियू टिकैत का नगर महासचिव

International Yoga Day: 250 साल पुराने किले की प्राचीर के अंदर हुआ योग, 120 साल पुरानी हामिद मंजिल बनी गवाह

Advertisment
Advertisment